Ghaati Release Date Announced: साउथ की फिल्मों में अब दर्शकों के दिलो-दिमाग पर कब्जा जमा लिया है. अधिकतर लोगों को अच्छी कहानी, एक्शन और रोमांच के लिए साउथ मूवी का इंतजार रहता है. हाल में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ रिलीज हो चुकी है जो सिनमाघरों में सरपट दौड़ रही है. इस बीच ‘बाहुबली’ फेम स्टार अनुष्का शेट्टी की फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. ये साल 2025 में आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल है. मेकर्स ने फिल्म ‘घाटी’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. एक शानदार टीजर के साथ अनुष्का शेट्टी ने बताया कि घाटी अगले साल 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. एक्शन क्राइम-ड्रामा का निर्देशन कृष जगरलामुडी ने किया है.
ये भी पढ़ें- Allu Arjun Arrest: 25 लाख देकर भी गिरफ्तार हो गए अल्लू अर्जुन…तुरंत मिली जमानत, नाश्ते की टेबल से उठा ले गई पुलिस
मजेदार टीजर के साथ आई रिलीज डेट
अनुष्का शेट्टी की तेलुगु फ़िल्म ‘घाटी’ के निर्माताओं ने फ़िल्म की रिलीज़ की घोषणा कर दी है. अनुष्का शेट्टी की दमदार भूमिका वाली यह एक्शन-क्राइम ड्रामा कई भाषाओं में दुनियाया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फ़िल्म के आधिकारिक प्रोडक्शन हाउस यूवी क्रिएशंस ने बताया कि फ़िल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. वीडियो में निर्देशक, निर्माता और खुद अनुष्का शेट्टी नज़र आ रही हैं. कैप्शन में लिखा है, “क्वीन, अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में, बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगी #घाटी 18 अप्रैल 2025 को दुनिया भर में भव्य रिलीज होगी. “
क्या है फिल्म की कहानी?
अनुष्का शेट्टी स्टारर फिल्म घाटी टीजर में ही काफी खतरनाक और खूंखार लग रही है. फिल्म एक डार्क और मनोरंजक कथा के साथ सेट की गई. घाटी एक महिला के विक्टिम से क्रिमिनल बनने की कहानी है. पहले जारी किए गए पोस्टर में ही बाहुबली की देवसेना काफी मार-काट करती नजर आ रही हैं. फिल्म पांच भाषाओं – तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी. हिंदी दर्शकों को भी इसका बेसब्री से इंतजार रहेगा.
अनुष्का को आखिरी बार ‘मिस शेट्टी मिस्टर पोलिशेट्टी’ मूवी में देखा गया था. साल 2023 में रिलीज हुई इस रोमांटिक कॉमेडी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म की कहानी दिल छू लेने वाली थी. एक्टर नवीन पोलिशेट्टी के साथ अनुष्का की जोड़ी को लोगों ने पसंद किया था. अनुष्का शेट्टी को ‘बाहुबली’ फिल्म ने इंटरनेशनल लेवल पर पॉपुलैरिटी और स्टारडम दिया है.
ये भी पढ़ें- Shora Photos: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी हैं बला की खूबसूरत, खुले लंबे बालों में ढा दिया कहर
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: किसी के ब्रेकअप तो किसी के तलाक से दहल गया ये साल, बड़ी लंबी है ये लिस्ट