Manoj Bajpayee bold Scene: मनोज बाजपेयी 55 की उम्र में OTT पर हो गए बोल्ड, लोग सर्च करके देख रहे ये VIDEO

manoj bajpayee bold scene
मनोज बाजपेयी डिस्पैच बोल्ड सीन वायरल

Manoj Bajpayee bold Scene: बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर मनोज बाजपेयी के सभी फैंस हैं. वो एक्टिंग के बादशाह हैं. एक्टर ने ओटीटी पर कई सारी फिल्म और वेब सीरीज दी हैं. इसमें उनकी सबसे पॉपुलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ भी शामिल है. इसके बाद उन्हें फैमिली मैन का टैग मिल गया था. हालांकि, इंटरनेट अब मनोज बाजपेयी का बोल्ड अवतार देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. फैंस हैरान हैं कि आखिर कैसे उन्होंने 55 साल की उम्र में सेक्स सीन देना जरूरी समझा. दरअसल, हाल में मनोज बाजपेयी की मूवी ‘डिस्पैच’ (Despatch) ओटीटी प्लैटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है. इसमें उन्होंने काफी सारे बोल्ड सीन दिए हैं जो इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं. इन्हें देखकर हर कोई हैरान है.

फैंस ने पूछा भाई क्या मजबूरी थी
मनोज बाजपेयी ने कनु बहल की एक्शन-ड्रामा ‘डिस्पैच’ में शानदार एक्टिंग की है. वह जनर्लिस्ट जॉय बैग बने हैं जो एक क्राइम रिपोर्टर है. इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में एक्टर अपनी अदाकारी के अलावा बोल्डनेस से सबके होश उड़ा रहे हैं. मनोज बाजपेयी ने 55 साल की उम्र में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी हैं. इसके वायरल क्लिप देखकर फैंस पूछ रहे हैं कि आखिर उन्होंने ये क्रिंज सीन क्यों करने पड़े. एक यूजर ने लिखा, भाई आखिर क्या मजबूरी थी?

इस सीरीज से मनोज बाजपेयी के एक दो नहीं कई सारे बोल्ड सीन वायरल हैं. एक्टर अलग-अलग एक्ट्रेसेस के साथ कभी बाथरूम तो कभी बेडरूम में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. अधिकतर फैंस मनोज बाजपेयी को करियर के इस स्टेज पर हदें पार करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मनोज बाजपेयी के ये दिन आ गए कि उन्हें ये सब करना पड़ रहा है?

इंटरनेट पर अधिकतर लोग मनोज बाजपेयी की मूवी से क्लिप शेयर करके इसे घटिया और अश्लील बता रहे हैं. एक यूजर ने तो एक्टर को इमरान हाशमी का बड़ा भाई तक बता दिया. सोशल मीडिया पर फैंस मनोज बाजपेयी से इसको लेकर जवाब मांग रहे हैं. फैंस भी एक्टर की इस हरकत को सपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं.

मनोज बाजपेयी के बोल्ड सीन चर्चा का विषय बन गए हैं. इस बार उन्होंने अलग हटकर कुछ बेहद हॉट बोल्ड सीन दिए हैं जो उनके 30 साल के करियर में कभी नहीं देखे गए. लीक हुए क्लिप में शहाना गोस्वामी, री सेन और अर्चिता अग्रवाल के साथ मनोज के किसिंग और इंटिमेट सीन शामिल हैं. ‘तितली’ और ‘आगरा’ बनाने वाले कनु बहल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.