Bigg Boss 18 Update: हिजाब पहन आज वीकेंड का वार में आएंगी विवियन डीसेना की मुस्लिम पत्नी, बोलीं- ‘ये देखकर मेरा खून खौलता है’

bigg boss 18 weekend ka vaar
बिग बॉस 18 में नजर आईं विवियन डीसेना की दूसरी पत्नी

Bigg Boss 18 Update: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते वीकेंड का वार में जमकर बवाल मचने वाला है. होस्ट सलमान खान दर्शकों को एंटरनेट करने आने वाले हैं. इस शो में कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चेक मिलेगा. होस्ट सलमान खान भी सबकी क्लास लगाने वाले हैं. साथ ही ये शो काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि पहली बार शो में विवियन डीसेना की दूसरी पत्नी दुनिया के सामने आएंगी. इस हफ्ते वीकेंड का वार में विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली नजर आएंगी. शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें नूरन अली अपने पति विवियन को जमकर फटकार लगाती नजर आ रही हैं. नूरन शो में हिजाब पहने नजर आईं और विवियन से काफी मुश्किल सवाल पूछे. नूरन ने विवियन को करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा से सतर्क रहने की सलाह दे डाली.

विवियन की दोस्ती देख भड़क गईं नूरन अली
बिग बॉस 18 वीकेंड का वार में सलमान खान कंटेस्टेंट्स का रिपोर्ट कार्ड लेकर आते हैं. इस हफ्ते शनिवार को भाईजान ने विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और बाकी खिलाड़ियों से दिलचस्प सवाल किए थे. वीकेंड का वार के आज के एपिसोड में हम विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली को देखेंगे जो पहली बार दुनिया के सामने आ रही हैं. नये प्रोमो मेनूरन अली पारंपरिक कपड़े पहने दिख रही हैं. वह विवियन से पूछती है कि वह कैसा महसूस कर रहा है. विवियन बताते हैं कि वो घर के अंदर खुद को अकेले और किनारे किया हुआ महसूस कर रहे हैं. नरन ने विवियन से कहा ये तुम नहीं हो. क्या हो रहा है?” वह आगे बताती हैं कि, घर छोड़ने से पहले विवियन तुमने क्या कहा था, “तुमने जाने से पहले मुझसे वादा किया था, तुम अपना पैर आगे रखोगे और ट्रॉफी घर लाओगे. क्या तुम खुद को ऐसा करते हुए देखते हो?

नूरन बोलीं- विवियन ये देखकर मेरा खून खौलता है
नूरन अली ने विवियन के गेमप्ले और करण वीर मेहरा के साथ उनकी बॉन्डिंग पर सवाल उठाए. वह कहती हैं कि विवियन को इस तरह देखकर मेरा खून खौल उठता है. उनके दिल में करण वीर मेहरा के लिए इतनी नरमी क्यों है, जबकि करण वीर मेहरा ने साफ तौर पर कहा है कि वह उनके दोस्त नहीं हैं. नूरन विवियन को अविनाश मिश्रा से भी सावधान रहने की सलाह दे देती हैं. ये सब सुनकर विवियन डीसेना भी उदास लग रहे हैं. ऐसा लगता है कि उन्हें सच्चाई का अहसास हो गया है. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

वीकेंड का वार में सलमान खान ने विवियन डीसेना को भी एक रियलिटी चेक दिया और कहा कि हीरो स्क्रीन पर हीरो की तरह नहीं दिख रहे हैं. अब देखते हैं कि आखिर विवियन अपने गेम में क्या बदलाव लाते हैं. शो में जल्द ही नॉमिनेशन राउंड होगा जिसमें विवियन डीसेना का नाम भी शामिल है. साथ ही इस शो में रजत दलाल ज्यादा फुटेज लूट रहे हैं.