रवीना की बेटी राशा ने गाया ऐसा इंग्लिश गाना, VIDEO देख देसी फैंस को लगी एकदम पॉपस्टार

rasha thadani singing video'
राशा थडानी का सिंगिंग वीडियो वायरल

Rasha Thadani Singing Video: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी रशा थडानी एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं. राशा को हम जल्द ही अजय देवगन के साथ अपकमिंग फिल्म ‘आजाद’ में देखेंगे. इस फिल्म का गाना ‘उईं अम्मा’ भी रिलीज हो चुका है जिसमें राशा के डांस मूव्स देखकर हर कोई दंग रह गया था. डांस के बाद राशा ने अब लोगों को अपनी सिंगिंग से भी चौंका दिया है. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें राशा कॉलेज में एक इंग्लिश सॉन्ग गाती नजर आ रही हैं.

वैलेरी गाना गाकर राशा ने फैंस को किया इम्प्रेस
राशा थडानी ने अपना वीडियो शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन दिया है. इसमें वह एमी वाइनहाउस के गाने ‘वैलेरी’ को पूरे मजेदार तरीके से गा रही हैं. राशा के टैलेंट को देखकर हैरान रह गए. राशा ने शानदार एक्सेंट में गाना गाया है जो हर किसी के दिल को छू रहा है.

रवीना टंडन ने जमकर की बेटी की तारीफ
इस वीडियो को राशा की मॉम रवीना टंडन ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “#worldmusicday पर मैं उन सभी लोगों का जश्न मनाता हूं जो संगीत और गीत के साथ गिफ्टेड हैं. हमारे देश में बहुत टैलेंट है और हम लकी हैं कि हम अपने संगीत, नृत्य और कला का आनंद लेते हैं और संगीतमय जीवन जीने के लिए आजाद हैं.. मां सरस्वती का आशीर्वाद! “

रवीना नहीं जानती हैं सिंगिंग इसलिए बेटी पर है गर्व
रवीना ने आगे लिखा, “मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि @rashathadani के पास ऐसा टैलेंट है जो मेरे पास कभी नहीं था. आप मुझसे सहमत होंगे अगर आप आखिर तक देखेंगे. परिवार में एक सुंदर सिंगर ही काफी है! राशा की @nrhouseofdesign मासी और मैं बैकअप सिंगर और विनम्र दर्शक हैं.”

हमेशा सिंगर बनना चाहती थीं राशा
रशा थडानी ने एक इंटरव्यू में पॉपस्टार एरियाना ग्रांडे और दुआ लिपा की तरह रॉकस्टार बनने इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा, “सिर्फ़ रॉकस्टार या पॉपस्टार ही नहीं आर्ट बचपन से ही मेरा जुनून रही है. मैं ऐसे घर में पली-बढ़ी हूं जहां रंगमंच और कला को बहुत महत्व दिया जाता है. जब मैं छोटी थी, तो मैं शीशे के सामने नाचती और गाती थी. मैं मूल रूप से अपनी ही दुनिया में रहती थी. सच जितना मैं इसके बारे में जानती हूं. नृत्य और संगीत के प्रति मेरा प्यार बढ़ता ही जाता है.”

रशा थडानी की पहली फ़िल्म ‘आज़ाद’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.