विदेश मजे करने गई एक्ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा, अब देनी पड़ रही है ऑक्सीजन

srishty rode europe trip
सृष्टि रोडे यूरोप ट्रिप पर पड़ गईं बीमार

Srishty Rode Europe Trip: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सृष्टि रोडे इंटरनेट पर काफी चर्चा में हैं. उन्होंने हाल में अपनी वेकेशन से जुड़ा एक भयानक एक्सपीरियंस शेयर किया है. सृष्टि कुछ दिन पहले यूरोप में वेकेशन मनाने गई थीं लेकिन अब वो अस्पताल में भर्ती हैं. एक्ट्रेस की हालत इतनी खराब है कि उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. सृष्टि ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है. सृष्टि ने बताया कि वो यूरोप में छुट्टियां मनाने आई थी लेकिन यहां आते ही उन्हें निमोनिया हो गया जिससे वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गई हैं. अस्पताल से शेयर की गई तस्वीरों को देख फैंस भी डर गए हैं.

यूरोप चिल करने गईं और बीमार पड़ गईं सृष्टि
सृष्टि रोडे ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस के साथ दिल छू लेने वाली पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने बताया कि यूरोप ट्रिप करते हुए वो गंभीर रूप से बीमार पड़ गई हैं. पहले वो मजेदार घूमने-फिरने की फोटो-वीडियो शेयर कर रही थीं, लेकिन उन्होंने अपनी बीमारी को छिपाए रखा था. एक्ट्रेस यूरोप के एम्स्टर्डम जब गई थी तो उन्हें निमोनिया हो गया. यहां तक कि ऑक्सीजन लेवल गिरने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

डरने लगीं इंडिया वापस लौट पाउंगी भी या नहीं
सृष्टि रोडे ने कैप्शन में लिखा, “मैं आप सभी के साथ कुछ सच्चाई शेयर करना चाहती थी. जब मैं अपनी यूरोप यात्रा के सुखद क्षणों को पोस्ट कर रही थी, तो कहानी का एक हिस्सा ऐसा था जिसे मैंने साझा नहीं किया – कुछ और भी कठिन. एम्स्टर्डम में रहने के दौरान, वह अचानक गंभीर रूप से बीमार पड़ गई. उनकी हालत बहुत जल्दी खराब हो गई, ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया, और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. सृष्टि डर गईं कि वह कभी घर वापस भी लौट पाएंगी या नहीं.”

वीजा खत्म हो गया और अस्पताल में पड़ी थीं सृष्टि रोडे
सृष्टि ने बताया कि निमोनिया ने उनके स्वास्थ्य पर कितना बुरा असर डाला. उन्होंने बताया, “मेरी हालत इतनी खराब हो गई कि मेरे जाने से पहले ही मेरा वीजा खत्म हो गया. उन्होंने इलाज करवाने और घर वापस लौटने के लिए काफी टेंशन भरा टाइम बिताया. वह अस्पताल में बीमारी से लड़ रही थीं और दिमाग में वीजा खत्म होने की टेंशन से गुजरना पड़ रहा था. बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद, सृष्टि आखिरकार मुंबई वापस आ गई.डॉक्टरों ने सलाह दी है कि पूरी तरह से ठीक होने में महीनों लग सकते हैं.

सृष्टि रोडे ने आगे बताया कि वह अभी कमजोर हैं लेकिन बेहतर होने की कोशिश कर रही हैं. सृष्टि ने इस कठिन समय में उनसे संपर्क करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया. एक्ट्रेस के फैंस उन्हें हिम्मत दे रहे हैं. आखिरी बार सृष्टि रोडे कपिल शर्मा के शो में नजर आई थीं. वह टीवी पर ‘इश्बाज’, ‘पुर्नविवाह’ जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है.