Bigg Boss 18 Spoilers: ईशा सिंह पर आग बबूला हुए सलमान खान, अविनाश मिश्रा के साथ कैसे रचा प्यार का नाटक?

eisha singh salman khan
ईशा सिंह को सलमान खान ने जमकर फटकारा

Bigg Boss 18: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते कमाल का वीकेंड का वार होने वाला है. होस्ट सलमान खान ने घर में बचे हुए कुछ कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई है. साथ ही घर के अंदर ड्रामा ने एक नया मोड़ ले लिया है. मेकर्स ने शो के आने वाले एपिसोड का एक नया प्रोमो शेयर किया है. इसमें वीकेंड का वार के दौरान होस्ट सलमान खान ईशा सिंह पर आग बबूला हो गए. उन्होंने एक्ट्रेस को घर में अविनाश मिश्रा को इस्तेमाल करने के लिए खूब फटकारा है. सलमान ने सबके सामने ईशा की पोल खोलकर रख दी है. वो कैसे अविनाश का फायदा उठा रही हैं.

रजत ने अविनाश को ठरकी बोला और ईशा ने स्टैंड नहीं लिया
वीकेंड का वार के प्रोमो में सलमान खान ने ईशा सिंह को कटघरे में खड़ा किया. फिर उन्होंने ईशा से अविनाश की ओर इशारा करके पूछा, ‘अविनाश आप के लिए वो खिलौना है जिसे आप जब मन चाहा चाबी दे दी और वो ताली बजाएगा, नाचेगा… रजत दलाल अविनाश को ठरकी बोला, आपको तो सुनना नहीं चाहिए था ना? साफ दिख रहा है कि आप अपने गेम को अपनी दोस्ती से ऊपर रख रहे हैं. अगर अविनाश भी आपके लिए गेम खेलने लगा तो आपका क्या होगा?

कशिश कपूर और अविनाश का हुआ झगड़ा
पिछले हफ़्ते जब कशिश ने अविनाश मिश्रा पर उसके बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया तो मामला गर्म हो गया. कशिश ने अविनाश मिश्रा को वुमेनाइजर कहा. इसके बाद अविनाश ने ईशा पर अपना आपा खो दिया और घर के अंदर तोड़-फोड़ करने लगे. अविनाश ने कुर्सियां ​​फेंकी. उसने कहा, “यही तो तुम सब चाहते थे न? तुम चाहते थे कि मैं उससे लड़ूं…”

कशिश ने अविनाश के साथ की गाली-गलौच
जब अविनाश ने कशिश पर गंदा कमेंट किया तो बदले में कशिश ने भी अविनाश मिश्रा को जमकर गालियां दी थी. कशिश सबके सामने अविनाश को गाली देती नजर आई थीं. हालांकि, घर के अंदर कुछ लोगों को कशिश का ये रवैया पसंद नहीं आया. लेकिन सलमान ने सारे सवाल ईशा से पूछे हैं जो अविनाश के साथ गहरी दोस्ती और प्यार का नाटक खेल रही हैं.

इस हफ्ते चाहत पांडे, रजत दलाल, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, कशिश कपूर और सारा अरफीन खान नॉमिनेट हैं. घर के अंदर सारा अरफीन खान और करणवीर मेहरा के बीच भी काफी झगड़े हुए हैं. वहीं रजत दलाल और चाहत पांडे की दोस्ती भी खतरे में पड़ गई है. अब दोनों अलग-थलग नजर आ रहे हैं. विवियन डीसेना, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा की तिकड़ी जमी हुई है. अब देखते हैं इस हफ्ते घर से कौन एलिमिनेट होता है?