Raha Kapoor Cute Video: बॉलीवुड के स्वीट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट् अब पेरेंट भी हैं. दोनों की एक बेटी राहा कपूर है. हाल में राहा के साथ दोनों ने क्रिसमस सेलिब्रेशन पर पोज दिए थे. अब रणबीर और आलिया क्रिसमस मनाने के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वेकेशन पर निकल पड़े हैं. कपल को शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट से रणबीर और आलिया की लाडली बेटी राहा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में राहा को पैपराज़ी को फ्लाइंग किस भेजते हुए देखा जा सकता है. वह अपनी क्यूट आवाज़ में पैपराजी को बाय बोलती है जिसे देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं. हर कोई राहा की क्यूटनेस पर फिदा है.
राहा का क्यूट बाय वायरल
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा अभी सिर्फ दो साल की हैं. इस उम्र में ही राहा सोशल मीडिया पर स्टार बन गई हैं. राहा ने पैपराज़ी को फ्लाइंग किस उड़ाई और उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. रणबीर और आलिया दोनों एयरपोर्ट पर चेक इन कर रहे थे. तब पैपराजी ने राहा को बाय बोला तो राहा ने पलटकर सभी को मुस्कुराकर बाय बोला और बाद में किसेज भी दिए. व्हाइट ड्रेस में राहा मॉम आलिया के साथ ट्यूनिंग करते हुए बड़ी प्यारी लग रही थीं. रणबीर और आलिया नये साल का जश्न सिंगापुर के लिए रवाना हो गए हैं. वे मीडिया की नज़रों से दूर 2025 के आगमन को सेलिब्रेट करेंगे.
क्रिसमस पर भी राहा के क्यूट
इससे पहले 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन भी रणबीर और आलिया बेटी को लेकर पैपराजी से मिलाने लाए थे. तब आलिया ने कैमरामैन से रिक्वेस्ट की थी वे चिल्लाएँ नहीं क्योंकि इससे उनकी बेटी को परेशानी हो रही थी. जब वह रणबीर के साथ कार से बाहर आईं, तो राहा ने पपराज़ी को ‘हाय’ कहकर बधाई दी थी. उसने उन्हें फ्लाइंग किस भी भेजी. ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
आलिया और रणबीर ने इसी साल 6 नवंबर, 2024 को राहा का दूसरा जन्मदिन मनाया था. जब राहा का फेस रिवील किया गया था तो अपनी नीली आंखों की वजह से वह इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हो गई थीं. राहा की तुलना उनके दिवंगत दादा ऋषि कपूर और परदादा राज कपूर से की जाती है. फैंस भी राहा की शरारतों और क्यूट हरकतों को खूब पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें- ओरी ने पार्टी से लीक कर दी जान्हवी कपूर की बॉयफ्रेंड के साथ ऐसी-ऐसी फोटोज, सब रह गए शॉक्ड
ये भी पढ़ें- विदेश मजे करने गई एक्ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा, अब देनी पड़ रही है ऑक्सीजन