The Sabarmati Report OTT: घर बैठे HD में देख सकते हैं विक्रांत मेसी की साबरमति रिपोर्ट, यहां होने वाली है रिलीज

the sabarmati report ott release
द साबरमति रिपोर्ट जल्द ओटीटी पर होगी रिलीज

The Sabarmati Report OTT Release: इस साल कई ऐसी फिल्में आई हैं जिन्होंने जनता से लेकर सरकार का भी ध्यान खींचा है. कंगना रनौत की ‘इमेर्जेंसी’ भले पोस्टपोन कर दी गई लेकिन विक्रांत मेसी की एक फिल्म ने सरकार में हलचल मचा दी थी. फिल्म का नाम था ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ध्यान खींचा था. फिल्म में विक्रांत मैसी ने समर कुमार का रोल प्ले किया था. वह एक मुखर और आजाद रिपोर्टर बने थे. विक्रांत के अलावा इसमें राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम रोल में हैं. ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. दर्शक इसे घर बैठे HD में देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस को ऐश्वर्या राय क्यों बता रहे हैं फैंस? जानिए आखिर कौन हैं वामिका गाबी? इनके हुस्न का है जलवा

कब और कहां रिलीज होगी साबरमति रिपोर्ट?
विक्रांत मेसी की ‘द साबरमति रिपोर्ट’ पिछले महीने 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का डिजीटल प्रीमियर 10 जनवरी, 2025 को ZEE5 पर होने वाला है. आप इसे कड़ाके की सर्दी में घर बैठे जी5 पर देख सकते हैं. धीरज सरना के डायरेक्शन यह फिल्म 2002 में गोधरा कांड पर आधारित है. 2002 में साबरमति एक्सप्रेस में आग लगा दी गई थी. इसके बाद गुजरात में दंगे हो गए थे.

फिल्म में विक्रांत मेसी ने एक आजाद पत्रकार का रोल प्ले किया है. राशि खन्ना ने अमृता गिल का रोल निभाया है. मनिका राजपुरोहित के रूप में रिद्धि डोगरा भी दमदार लगी हैं. फिल्म में गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद पत्रकारों की भूमिका, विपक्ष का प्रभाव, इतिहास का प्रभाव, मीडिया की जिम्मेदारी और राज्य की कार्रवाइयों जैसे विषयों को दिखाया गया है.

‘साबरमती रिपोर्ट’ को अर्जुन भांडेगांवकर, धीरज सरना, विपिन अग्निहोत्री और अविनाश सिंह तोमर ने लिखा है. फिल्म का निर्माण एकता कपूर, शोभा कपूर, अंशुल मोहन और अमूल वी मोहन ने बालाजी मोशन पिक्चर्स, विपिन अग्निहोत्री फिल्म्स और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया है. सिनेमैटोग्राफी अमलेंदु चौधरी ने की है. फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष पहचान और प्रशंसा मिली, जिन्होंने फिल्म देखी और इसकी सराहना की थी.

ये भी पढ़ें- Sikandar Teaser Reactions: सलमान खान का ‘सिकंदर’ अवतार देख छूटे पसीने, ट्विटर पर आए ऐसे मजेदार रिएक्शन