Varun Dhawan Trolled: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को इंटरनेट पर भयंकर ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही हैं. फैंस उनके मीम्स शेयर कर रहे हैं. इसकी वजह है कि हाल में वरुण ने एक इवेंट में भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ कर दी थी. उन्होंने अमित शाह को भारतीय राजनीति का ‘हनुमान’ बताकर हलचल मचा दी है. वरुण के इस बयान का फुटेज इंटरनेट पर वायरल है. लोग उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों ने वरुण की अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ को न देखने का दावा किया है. ट्विटर पर आए रिएक्शन देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने किसे कह दिया जेल जाओ? अब मच रहा है बवाल, इस ड्रैगन ड्रेस से फैला रायता
वरुण को लोगों ने कहा- चापलूस
वरुण धवन एजेंडा आजतक कॉन्क्लेव में शामिल हुए थे. उन्होंने यहां शो के मेहमान अमित शाह को लेकर अपनी सोच और नजरिया साझा किया. वरुण ने अमित शाह की तुलना भगवान हनुमान से कर दी थी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति के अमित शाह के डेडिकेशन की तारीफ की थी. ये वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया और लोग एक्टर को चापलूस बताने लगे. एक शख्स ने वरुण को धूर्त और बिना रीढ़ की हड्डी वाला कह दिया.
ट्विटर पर एक यूजर ने वरुण धवन के इस बयान को लेकर गजब भविष्यवाणी कर डाली. उसने कहा कि अब वरुण भाई भी चुनाव लड़ेंगे और उनका टिकट भाजपा से पक्का हो गया.
एक ट्विटर हैंडल ने वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन को लेकर बताया कि ये फिल्म अब डिजास्टर बन सकती है. कलाकारों को राजनीति से दूर रहना चाहिए.
वरुण धवन ने जब ट्रोलिंग का माहौल देखा तो अपने बयान का बचाव किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “मैंने उन्हें ‘हनुमान’ इसलिए कहा क्योंकि वे हमेशा भारत और मोदी जी को सबसे ऊपर रखते हैं. उनकी निस्वार्थता ने मुझे भगवान हनुमान की याद दिला दी, जिन्होंने पूरी निष्ठा से सेवा की थी. वरुण ने कहा उन्हें अपनी ट्रोलिंग और आलोचना होने की टेंशन नहीं है.
वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ का प्रमोशन कर रहे हैं जो इस महीने 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. एटली की इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिका गाबी समेत कई दिग्गज कलाकार हैं. साथ ही सलमान खान का कैमियो रोल भी हैं. ट्रोलिंग के बाद फैंस ‘बेबी जॉन’ को क्रिंज बता रहे हैं. ये फिल्म साउथ एक्टर विजय थलापति की फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है.