Tiku Talsania Brain Stroke: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टिकू तलसानिया की हालत फिलहाल गंभीर है. अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले एक्टर को ब्रेन स्ट्रोक होने की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वह 70 साल के हैं अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्टर की पत्नी ने बताया कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ है. वह लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने ‘ढोल’, ‘धमाल’ जैसी कई फिल्मों में अपने कॉमिक रोल से सबका दिल जीता है. एक्टर के फैंस इस खबर से गहरे शोक में हैं. सोशल मीडिया पर फैंस टिकू तलसानिया के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.
कैसी है अब टिकू तलसानिया की हालत?
टिकू तलसानिया को दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आई थी. हालांकि, उनके परिवार ने मीडिया को बताया कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ है. एक्टर की पत्नी दीप्ति तलसानिया ने स्पष्ट किया कि यह ब्रेन स्ट्रोक था. वह अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं और उनकी हालत बेहतर हो रही है. एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने उनका हेल्थ अपडेट दिया और बताया कि टीकू सर अब बेहतर हैं और सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
हाल में 10 जनवरी को टिकू तलसानिया एक फिल्म के प्रीमियर में भी शामिल हुए थे. उन्होंने रश्मि देसाई के साथ मीडिया से बातचीत की थी. वह काफी खुश और स्वस्थ नजर आ रहे थे. ऐसे में फैंस अचानक ब्रेन स्ट्रोक होने की खबर से हैरान हैं. बहरहाल, जल्द ही परिवार की ओर से उनका हेल्थ अपडेट जारी किया जाएगा.
टिकू तलसानिया ने दीप्ति से शादी की है और उनके दो बच्चे हैं: एक बेटा, रोहान तलसानिया, जो एक संगीतकार है और एक बेटी शिखा तलसानिया है जो ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आई थीं.
टिकू तलसानिया फिल्मी करियर
टिकू तलसानिया ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक शानदार परफॉर्मेंस दी हैं. खासतौर पर लोग उनकी कॉमेडी को पसंद करते हैं. एक्टर ने साल 1984 में टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. दो साल बाद, उन्होंने ‘प्यार के दो पल’, ‘ड्यूटी’ और ‘असली नकली’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहाँ से, उनका करियर परवान चढ़ा और वे ‘बोल राधा बोल’, ‘कुली नंबर 1’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘हंगामा’ और ‘बड़े मिया’ छोटे मिया’ जैसी कई बडे़ बजट की फिल्मों में नजर आए थे. एक्टर के कुछ पॉपुलर डायलॉग भी बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ गए थे. उन्हें आखिरी बार राजकुमार राव की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- जवान बेटे ने सगी मां से कर ली शादी? फिर सोशल मीडिया पर डाल दिया ऐसा VIDEO, अब मच रहा बवाल