Sikandar teaser Reactions: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ का मोस्ट अवेटेड टीजर आज रिलीज हो गया है. इसमें सलमान खान काफी खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं. टीजर से हमें सिर्फ फिल्म की एक झलक मिलती है. हालांकि, इसमें सलमान के अलावा और कोई दूसरा स्टार नहीं है. टीजर के सामने आते ही सलमान के फैंस खुशी से झूम उठे हैं. इस एक्शन फिल्म की सराहना करते हुए इसे “ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. लोगों को भाईजान के एक्शन का जोर-शोर से इंतजार है.
फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन
‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हो चुका है जिसमें सलमान खान बंदूक लेकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते नजर आ रहे हैं. इस टीजर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. धमाकेदार बैकग्राउंड म्यूजिक और एक्शन सीक्वेंस को देख फैंस ने फिल्म को लेकर खुशी जाहिर की. एक फैन ने लिखा, “क्या बात है यार, और यह एक टीजर है जो हमें इस ईद पर आने वाली चीज़ों की झलक दिखाता है. जल्द ही मास बोनाज़ा फट जाएगा, और ओजी वापस आकर अपना हक छीन लेगा। @ARMurugadoss सर, इस ईद पर धमाका करें.”
एक दूसरे यूजर ने लिखा, “भाई #सिकंदरटीजर जोरदार थप्पड़ और #सलमान खान हमेशा की तरह शानदार लग रहे हैं.”
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “पूरी तरह से शानदार और रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर है. संतोष नारायण बीजीएम कमाल का है और एआर मुरुगादॉस की प्रस्तुति वाकई कमाल की है. इसका इंतजार है.”
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिंदकर एक मास एंटरटेनर है. इसमें जानदार एक्शन और सलमान और रश्मिका की फ्रेश जोड़ी है. इसे साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है. सलमान खान की बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर फैंस रोमांचित नहीं हो सकते.
यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान के बीच मशहूर साझेदारी में एक और मील का पत्थर साबित होगी. इनकी पिछली फिल्म किक 300 करोड़ रुपये की ब्लॉकबस्टर बन गई थी. रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी इसका हिस्सा है. ‘सिकंदर’ ईद 2025 पर सिनेमाघरों में आएगी.’