Sunil Pal ने सुनाई किडनैपिंग की खौफनाक कहानी..दिल्ली से उठा ले गए बदमाश, इतने लाख में बख्सी जान

Sunil Pal kidnapping story
सुनील पाल हो गए थे किडनैप

Sunil Pal Kidnapping Story: स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल के हाल में लापता होने की खबर आई थी. इससे उनके फैंस काफी टेंशन में आ गए थे. एक दिन बाद ही सुनील पाल ने खुद सामने आकर पूरी घटना की जानकारी दी है. उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह किडनैप हो गए थे. कॉमेडियन का कहना है कि उन्हें दिल्ली के बाहरी इलाके से अगवा किया गया था. सुनील पाल अब सुरक्षित घर वापस लौट गए हैं. एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने पूरी किडनैपिंग की घटना बताई है जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे. सुनील पाल ने बताया कि किडनैपर्स ने उन्हें किसी इवेंट का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया था. फिर उन्हें एक दिन बंधक बनाकर रखा गया और करीब 20 लाख की फिरौती की रकम भी मांगी गई थी.

ये भी पढ़ें- Sunil Pal Missing: पटना शो करने गए स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल लापता, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

सर आपका फैन हूं कहकर सुनील पाल को किया गया किडनैप
सुनील पाल ने बताया कि उन्हें अमित नाम के एक शख्स का फोन आया जिसने उन्हें हरिद्वार में एक बर्थडे पार्टी में शो करने के लिए इनवाइट किया. इसके लिए उन्होंने सुनील पाल को एडवांस पेमेंट भी किया. 2 दिसंबर को दिल्ली में उतरने के बाद, जब वे कार्यक्रम में जा रहे थे तो तो वे नाश्ते के लिए रुके. तभी वहां एक शख्स ने उन्हें फैन कहकर कार में धकेल दिया और बंधक बना लिया. सुनील ने बताया, “उन्होंने मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी और मुझे दो मंजिला घर में ले गए, जहां कई अन्य लोग मौजूद थे. उन्होंने मुझे धमकाना शुरू कर दिया और 20 लाख रुपये की मांग की.

सुनील पाल ने कैसे किडनैपर्स से बचाई अपनी जान?
सुनील पाल ने उन्हें बताया कि उनके पास कोई एटीएम कार्ड नहीं है. किडनैपर्स ने फोन छीन लिया और दोस्तों को कॉल करने और पैसे का इंतजाम करने के लिए दवाब बनाया. सुनील पाल ने दोस्तों से उधार लेकर 7 लाख रुपये जमा किए और अपनी जान छुड़ाई.

वह आगे बताते हैं कि, किडनैपर्स ने उन्हें अगले दिन जाने दिया और यहां तक ​​कि घर वापस जाने के लिए फ्लाइट टिकट के लिए 20,000 रुपये भी दिए. किडनैपर्स ने सुनील पाल को शारीरिक चोट या नुकसान नहीं पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- Jaat teaser: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से सनी देओल का तगड़ा कनेक्शन, अब लीक हो गया ‘जाट’ का दमदार टीजर

सुनील पाल ने किडनैपर्स के चंगुल से निकलते ही पुलिस और परिवार को संपर्क किया. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी है. साथ ही यह भी कहा कि किडनैपर्स ने उनके फोन से सभी सबूत डिलीट कर दिए लेकिन उनके दोस्तों के पास लेन-देन के सबूत हैं और पुलिस रिपोर्ट दर्ज की गई है. कॉमेडियन ने अपनी जान बच जाने पर खुशी जताई और कहा कि मैं ठीक हूं यही काफी है ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था. पुलिस मामले की पूरी जांच करेगी तो सच सामने आएगा. इस घटना से सुनील पाल की मानसिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है.