Jaat teaser leak: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की आने वाली फिल्म ‘जाट’ इंटरनेट पर लीक हो गई. फिल्म का प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में हमें बॉलीवुड की अपकमिंग एक्शन से भरपूर एंटरटेनर की शानदारदार झलक देखने को मिल रही हैं. फिल्म के निर्माताओं ने साउथ की हालिया रिलीज ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले सिनेमाघरों में इसका प्रोमो दिखाया था जो लोगों ने ट्विटर पर लीक कर दिया है. सनी दओल की ये फिल्म मैत्री मूवी मेकर्स की अगली बड़ी पेशकश है. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा2’ इसी प्रोडक्शन हाउस में बनी है तो मेकर्स ने ‘जाट’ का प्रोमो थिएटर में दिखाया जो वायरल हो गया है.
‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग से लीक हुआ टीजर
‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघरों में ‘जाट’ का टीज़र चलाया गया था. फैंस ने इसे अपने मोबइल पर रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. निर्माताओं ने अभी तक यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाट का आधिकारिक टीज़र जारी नहीं किया है. ऐसे में इस लीक प्रोमो को दर्शक धड़ाधड़ शेयर कर रहे है. सनी देओल के फैंस प्रोमो देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं. उन्हें गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की झलक मिल गई है.
टीजर में एक्शन मोड में दिखे सनी देओल
फिल्म ‘जाट’ के टीजर में सनी देओल काफी धांसू लुक में नजर आ रहे हैं. एक्टर ने आते ही तोड़-फोड़ और मार-पीट करना शुरू कर दिया है. टीजर करीब एक मिनट 30 सेकंड लंबा है और इसमें एक्शन सीक्वेंस की भरमार है.सनी देओल हड्डियां तोड़ते, जोरदार डायलॉग बोलते और हाथ में एक बड़ा पंखा पकड़े नजर आ रहे हैं. हैंडपंप उखाड़ देने वाले तारा सिंह अब सीलिंग फैन से दुश्मनों का खात्मा करते नजर आएंगे.
रणदीप हुड्डा विलेन अवतार में दिखे
फिल्म जाट में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा भी हैं. उन्होंने विलेन के अवतार में जैसे इस फिल्म में जान फूंक दी है. उम्मीद है कि यह एक एक्शन से भरपूर कमर्शियल एंटरटेनर होगी. टीजर में निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की भी झलक देखने को मिलेगी. तेलुगु सिनेमा में उन्हें क्लासिक इमोशनल टच के साथ कमर्शियल एंटरटेनर बनाने के लिए जाना जाता है. सनी देओल अपने डैशिंग लुक से भी चौंका रहे हैं. वह काफी यंग और फिट भी दिख रहे हैं.
कब रिलीज होगी जाट?
सनी देओल की ये फिल्म अगले साल अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज की तारीख बाद में अनाउंस की जाएगी. फिल्म की बाकी स्टार कास्ट में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी हैं. मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित जाट का संगीत थमन ने तैयार किया है. ये सनी देओल की गदर 2 के बाद मोस्ट अवेटेड फिल्म है.
ये भी पढ़ें- ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ OTT पर इस दिन होगी रिलीज, घर बैठे उठाए कॉमेडी का मजा
ये भी पढ़ें- सरेआम सड़क पर कपड़े बदलती रहीं उर्फी जावेद, कैमरामैन बनाते रहे VIDEO