Shobhita-Naga Chaityna wedding: नागा चैतन्य ने हल्दी सेरेमनी में की खूब मस्ती, फूलों से नहाईं होने वाली दुल्हन शोभिता

Shobhita-Naga Chaityna Haldi Ceremony
हैदराबाद में चैतन्य और शोभिता दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई

Shobhita-Naga Chaityna Haldi Ceremony: साउथ के पॉपुलर कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. कपल ने अपने प्री-वेडिंग फंक्शन की एक झलक दिखाई है. आज 29 नवंबर को हैदराबाद में चैतन्य और शोभिता दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई थी जिसकी तस्वीरें इंटरेट पर सामने आई हैं. कपल ने हल्दी पर खूब मस्ती की है. खासतौर पर होने वाली दुल्हन शोभिता ने रेड साड़ी पहनकर हल्दी लगवाई.

ये भी पढ़ें- Rashmika Mandanna पीली साड़ी में लगीं एकदम पटाखा, ब्लाउज की डोरी पर लिखवाया ‘पुष्पा’

नागा चैतन्य और शोभिता धूलीपाला की शादी की रस्मों में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर दुल्हन की फोटो वायरल हैं जिनमें वह फूलों के पानी में नहाते हुए नर आ रही हैं.

हल्दी पर होने वाली दुल्हन शोभिता ने पारंपरिक लुक चुना. उन्होंने पीले और नारंगी रंग की रेशमी साड़ी पहनी थी जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने इसे हार, चूड़ियां और झुमके सहित सोने के गहनों के साथ कंप्लीट किया था. गोल्डन वर्क वाली लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके चेहरे पर ब्राइड वाला ग्लो साफ नजर आ रहा है.

नागा चैतन्य ने मैचिंग ट्राउजर के साथ ऑफ-व्हाइट कुर्ता पहना था. होने वाले दूल्हा राजा काफी मस्ती के मूड में दिख रहे थे. उनका सारा ध्यान अपनी ब्राइड शोभिता पर था और उन्हीं को निहार रहे थे. वह शोभिता के बगल में बैछकर बस मुस्कुरा रहे हैं.

इंटरनेट पर वायरल फोटोज में हम शोभिता को काफी खुश देख सकते हैं. परिवार ने किस तरह आशीर्वाद देने के लिए उन पर फूलों की पंखुड़ियाँ बरसाईं. हल्दी की रस्म के हिस्से के रूप में, समारोह को समाप्त करने के लिए शोभिता पर पानी डाला गया. एक्ट्रेस की फैमिली भी काफी खुश दिख रही है.

हाल में एक इंटरव्यू में नागा चैतन्य ने बताया था कि वह और उनकी फैमिली शोभिता के परिवार के साथ घुल-मिल रहे हैं. चैतन्य ने कहा कि हमने एक-दूसरे की फैमिली को इस तरह मिलने-जुलने का बेसब्री से इंतजार किया. चैतन्य ने कहा शोभिता एक फैमिली वुमेन हैं और हमने पहले ही काफी सारे फेस्टिवल साथ सेलिब्रेट किए हैं. कपल अगले महीने 4 दिसंबर को ग्रैंड वेडिंग करने जा रहे हैं.

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होने वाली है. कपल के लिए यह जगह खास है क्योंकि इसकी स्थापना नागा के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने की थी. इस शादी में सिर्फ दग्गुबाती परिवार, मेगा परिवार, महेश बाबू, अमिताभ बच्चन, एसएस राजामौली और अन्य लोग शामिल हो सकते हैं.