Sapna Choudhary Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं. उन्होंने म्यूजिक वीडियो से देशभर में अपने टैलेंट से सबको अपना दीवाना बनाया है. सपना एक देसी कलाकार और स्टेज डांसर रही हैं. उन्होंने अपने डांस वीडियो से एक जमाने में तहलका मचा दिया था. यूट्यूब पर सपना के पुराने से पुराने डांस वीडयो मौजूद हैं जिनमें वह आम जनता के बीच स्टेज पर डांस करती नजर आती हैं. ये वो जमाना था जब सपना अपने परिवार का पेट पालने के लिए रागिनी और हरियाणवी गानों पर स्टेज पर नाचती थीं. ऐसे में कई बार गांव-देहात के लोग उनके साथ बदतमीजी कर बैठते थे. खासतौर पर सपना चौधरी का हॉट डांस देख लड़के बेकाबू हो जाते थे. एक पुराने वीडियो में सपना के साथ स्टेज पर एक लड़के ने गंदी हरकत कर डाली थी.
लड़के ने सपना के कुर्ते में डाल दिया हाथ
यूट्यूब पर सपना चौधरी का एक पुराना डांस वीडियो मौजूद है. एक वीडियो में वह लाल सूट पहन स्टेज पर डांस कर रही हैं. सपना के किलर मूव्स देख हर कोई बेहाल हो रहा है. लोग सीटी मार रहे हैं और नाच रहे हैं. इसी बीच जब सपना स्टेज पर बैठ जाती हैं तो एक लड़का अचानक स्टेज पर ही चढ़ आता है. वो सपना चौधरी के सूट के अंदर पैसे डालने लगता है. ये देखकर पहले तो सपना शॉक्ड रह जाती हैं और वो उस लड़के का हाथ झटक देती हैं. लड़के की ये गंदी हरकत देख सपना का पारा हाई हो जाता है और वो उसे खूब लताड़ती हैं.
मौका ताककर लड़के ने किया सपना को किस
इसी वीडियो में सपना चौधरी के साथ स्टेज पर डांस के दौरान होने वाली कुछ घटनाओं के बारे में बताया गया है. एक जगह सपना चौधरी अपनी टीम और बाकी डांसर्स के साथ पार्टी में थिरक रही हैं. उन्होंने सूट पहना है और तभी एक लड़का मौका देखकर सपना चौधरी को किस कर लेता है. इस घटना से सपना डर जाती हैं और वो डांस रोककर पार्टी से साइड में हटकर खड़ी हो जाती हैं. किस करने वाला शख्स भीड़ में छिपकर गायब हो जाता है.
इसी वीडियो में एक और शख्स सपना चौधरी को डांस करता देख स्टेज पर आ जाता है. वो सपना पर पैसे लुटाने लगता है और फिर एक गंदी हरकत करता है. इस घटना से सपना काफी डर जाती हैं. सपना चौधरी का संघर्ष काफी पुराना और उन्होंने ऐसे ही बहुत कुछ झेलकर खुद को स्टार बनाया है. कभी चंद पैसों के लिए वो स्टेज पर डांस करती थीं. आज सपना अपने एक स्टेज शो के लिए लाखों रुपये फीस चार्ज करती हैं.
ये भी पढ़ें- Sara Tendulkar: दूध सी सफेद हैं सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर, बेहद बोल्ड लुक में वायरल हो गईं फोटो
ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने किसे कह दिया जेल जाओ? अब मच रहा है बवाल, इस ड्रैगन ड्रेस से फैला रायता