Baby John Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इस साल के आखिर में एक धमाकेदार एक्शन मूवी लेकर आ रहे हैं. इसमें वह एक पुलिस अफसर का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म का नाम ‘बेबी जॉन’ है जो विजय थलापति की ‘थेरी’ (Theri) का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन और रोमांच है. तो दर्शक भी वरुण को इस अवतार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म कल 25 दिसंबर, 2024 को क्रिसमस डे पर रिलीज होने वाली है. मेकर्स ने इसके लिए एडवांस टिकट बुकिंग शुरू कर दी है. दर्शकों में फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने की होड़ मची हुई है. तेजी से बेबी जॉन के टिकट बुक हो रहे हैं.
रिलीज से पहले बेबी जॉन ने कमाए 2 करोड़
एटली की लिखी और कलीस के डायरेक्शन में बनी ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन लीड रोल प्ले कर रहे हैं. उनके साथ कीर्ति सुरेश हैं जो बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. वामिका गाबी भी इसका हिस्सा हैं तो दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ विलेन बने नजर आ रहे हैं. 22 दिसंबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू की गई थी. फिल्म ने दो दिन में हजारों टिकट बेच दिए हैं. फिल्म ने रिलीज से पहले ही ओपनिंग डे के लिए 2 करोड़ से ज्यादा रुपए कमा लिए हैं.
एडवांस बुकिंग में कमाए इतने
‘बेबी जॉन’ ने एडवांस बुकिंग में करीब 50 हजार से भी ज्यादा टिकट बेच दिए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 1.37 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था जो लगातार बढ़ रहा है. ब्लॉक सीट्स के साथ फिल्म ने 50 हजार से ज्यादा टिकटों की बिक्री करके 2.13 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
सलमान खान करेंगे कैमियो रोल
‘बेबी जॉन’ को साउथ डायरेक्टर एटली कुमार ने बनाया है. वरुण धवन की इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान का शानदार कैमियो रोल होने वाला है. फिल्म का गाना ‘नैन मटक्का’ भी इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. इसे दिलजीत दोसांझ ने गाया है. फिल्म की रिलीज से पहले पूरी टीम और स्टार कास्ट उज्जैन के मंदिर महाकाल के दर्शन करने गए थे. वरुण ने इंस्टाग्राम पर महाकालेश्वर मंदिर में अपनी एक फोटो शेयर कर लिखा- ‘फीलिंग ब्लेस्ड, जय महाकाल.’
फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं. इस बीच सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ चल रही है. ये हिंदी वर्जन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने अब तक हिंदी डबिंग वर्जन में 700 करोड़ कमा लिए हैं.
ये भी पढ़ें- Arijit Singh करेंगे 2025 में बड़े-बड़े कॉन्सर्ट…टिकट खरीदने देनी पड़ेगी सैलरी, ऐसे करें बुक