Raha Christmas: राहा कपूर ने फ्लाइंग किस देकर Cute आवाज़ में कहा मैरी क्रिसमस, मॉम आलिया भट्ट लगीं बेहद हॉट

ranbir kapoor raha alia bhatt christmas
रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर ने दी क्रिसमस की शुभकामनाएं

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Christmas: बॉलीवुड के स्वीट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल की तरह इस साल 25 दिसंबर को रणबीर और आलिया ने धूमधाम से क्रिसमस मनाया है. दोनों ने घर से बाहर आकर बेटी राहा कपूर के साथ सभी लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दी हैं. कपल की वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा के साथ नजर आए और उन्होंने पैपराजी को मैरी क्रिसमस विश किया. खासतौर पर बेबी राहा ने सारी लाइम-लाइट चुरा ली. जब वह व्हाइट फ्रॉक में आई तो उन्होंने बड़ी ही क्यूट आवाज़ में सबको मैरी क्रिसमस बोला. इंटरनेट पर राहा का वीडियो वायरल हो रहा है.

राहा की क्यूटनेस पर दिल हारे फैंस
रणबीर कपूर ने क्रिसमस के लिए कंप्लीट व्हाइट आउटफिट पहना था. साथ में ब्लू चेक शर्ट पहनी थी. वहीं मॉम आलिया भट्ट ने वाइन रेड गाउन पहना है. बैकलेस गाउन में आलिया बेहद ग्लैमरस और हॉट लग रही हैं. बेबी राहा ने व्हाइट फ्रॉक पहना है. जब रणबीर राहा को गोद में लेकर आते हैं तो वह आते ही पैपराजी को मैरी क्रिसमस विश किया. जाते जाते राहा ने फ्लाइंग किस दिए और सभी को बाय भी किया. ये वीडियो इंटरनेट पर तबाही मचा रहा है.

स्टार किड राहा हैं सबकी फेवरेट
दरअसल कपूर फैमिली ने क्रिसमस लंच का आयोजन किया था. इसमें रणबीर आलिया भी बेबी राहा के साथ शामिल हुए थे. यह कार्यक्रम मुंबई में रणबीर कपूर के चाचा कुणाल कपूर के घर पर था जहां राहा अपनी क्यूटनेस से सबके दिलों पर छा गईं. साल 2022 में नवंबर को जन्मी राहा दो साल की हो गई हैं. आलिया और रणबीर ने पिछले साल भी क्रिसमस पर ही राहा का फेस रिवील किया था. फैंस राहा को काफी पसंद करते हैं. वह बॉलीवुड की सबसे लविंग स्टार किड हैं.

आलिया के क्रिसमस लुक पर फिदा हुए फैंस
राहा के अलावा कमेंट सेक्शन में लोग आलिया भट्ट के क्रिसमस लुक की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस को आलिया काफी स्टाइलिश और हॉट लग रही हैं. दीवा ने अपने बालों में मैचिंग रेड रीबन लगाया है और मॉम अपनी बेटी की चुलबुली अदाओं पर मुस्कुराती नजर आ रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया आखिरी बार ‘जिगरा’ में नजर आई थीं. वहीं रणबीर कपूर अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की तैयारी कर रहे हैं. उनका लुक भी फैंस को पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Sapna Choudhary के अश्लील डांस को देख बेकाबू हुआ लड़का, स्टेज पर चढ़ कर दी ऐसी गंदी हरकत

ये भी पढ़ें- Baby John Advance Booking: वरुण धवन की एक्शन मूवी देखने मची मार-काट, मिनटों में बिक रहे हैं टिकट