Baby John Box Office: वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ ने पहले दिन ही उड़ा दिया गर्दा, सलमान खान के लिए थिएटर में उड़े नोट

baby john box office collection
वरुण धवन की बेबी जॉन का पहले दिन का कलेक्शन

Baby John Box Office collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘बेबी जॉन’ आज रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटेमेंट है. इसको एटली ने लिखा और कलीस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म ने क्रिसमस की छुट्टी पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. बॉक्स ऑफ़िस पर ‘मुफासा’ और ‘पुष्पा 2’ के बीच ‘बेबी जॉन’ ने पहले दिन ही गर्दा उड़ा दिया है. इसने शानदार ओपनिंग करते हुए वरुण धवन के खाते में एक अच्छा रिकॉर्ड जोड़ा है.

‘बेबी जॉन’ ने पहले दिन कमाए 12 करोड़
आज ‘बेबी जॉन’ बुधवार को पूरे देश में कई भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर शुरुआती रुझान आ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बेबी जॉन’ का पहले दिन का कारोबार 11.00 करोड़ रुपये से 12.00 करोड़ रुपये के बीच रहा है. ये वरुण धवन के लिए एक शानदार ओपनिंग फिल्म है. उनके खाते में साल 2024 की ब्लॉकबस्टर हिट शामिल हो सकती है.

सलमान खान के कैमियो को देख झूमे फैंस
इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान का कैमियो रोल है जिसे देखकर फैंस झूम उठे हैं. एक्शन मूवी में सलमान भाईजान भी दबंग रोल में दिखे हैं. छोटे से किरदार में वह वरुण के डैशिंग और स्ट्ऱॉन्ग करैक्टर को हाईप देते हैं. फिल्म में सलमान को देख भाईजान के फैंस ने थिएटर में उनपर नोट उड़ाए हैं. कई थिएटर से वीडियो सामने आ रहे हैं.

दो बड़ी फिल्मों से टक्कर ले रहे हैं वरुण धवन
बेबी जॉन का कारोबार ‘पुष्पा 2’ और ‘मुफासा’ के साथ तीन-तरफ़ा टकराव से प्रभावित हुआ, हालाँकि फ़िल्म का पहला दिन 13.00 करोड़ रुपये से 15.00 करोड़ रुपये के बीच होना चाहिए था. सिनेमाघरों में अभी भी अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द रूल’ का जलवा चल रहा है. ये फिल्म हिंदी वर्जन में ही 800 करोड़ कमाई करके सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं.

वरुण धवन की आखिरी फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ और ‘भेड़िया’ थी. वह ओटीटी पर सामंथा रुथ प्रभु के साथ वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नजर आए थे. मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म एक हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी.