Naga Chaitanya-Sobhita wedding: साउथ के पॉपुलर कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने शादी रचा ली है. कपल ने आज 4 दिसंबर को हैदराबाद में ग्रैंड वेडिंग की है. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं. दिग्गज अभिनेता नागार्जुन ने अपने बेटे और बहू की शादी की फोटोज शेयर करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी है. अपनी दूसरी शादी पर दूल्हे राजा चैतन्य ने शादी के लिए खास पंचा धोती पहनी है और वह एकदम पारंपरिक रॉयल साउथ इंडियन दूल्हा लग रहे हैं. वहीं शोभिता धुलिपाला ने असली सोने की ज़री वाली सुनहरी कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी है. शोभिता ने हैवी लहंगे छोड़ साड़ी में दुल्हन सबके होश उड़ा दिए. वह स्वर्ग से उतरी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.
दूसरी शादी में खुश दिखे नागा चैतन्य
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अब पति-पत्नी बन गए हैं. दोनों ने निजी समारोह में शादी रचाई है. हालांकि, नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी है.इससे पहले उन्होंने साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ शादी की थी. फिलहाल, चैतन्य अपनी दूसरी शादी में काफी खुश नजर आए. कपल ने परिवार और करीबी दोस्त के साथ ग्रैंड वेडिंग की है. दोनों का वेडिंग लुक भी काफी चर्चा में वो एक टिपिकल साउथ इंडियन दूल्हा-दुल्हन लग रहे हैं.
नागार्जुन के बेटे चैतन्य ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी रचाई है. कपल ने दादा एएनआर उर्फ अक्किनेनी नागेश्वर राव की प्रतिमा के सामने अपनी शादी की सारी रस्में की हैं. इवेंट से इनसाइड फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो गईं. ये स्टूडियो अक्किनेनी परिवार की विरासत से जुड़ा है जो 1976 में उनके दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने बनाया था. बंजारा हिल्स में 22 एकड़ की ये प्रॉपर्टी सिनेमाई विरासत और पारिवारिक गौरव का प्रतीक है. रिपोर्ट के मुताबिक, परंपराओं और सांस्कृतिक अनुष्ठानों के बाद कपल की शादी 8 घंटे तक चली.
गेस्ट बनकर पहुंचे ये साउथ सुपरस्टार्स
नागा चैतन्य और शोभिता की शादी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से कई सुपरस्टार्स शामिल हुए थे. गेस्ट लिस्ट में ‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन और उनका परिवार, राम चरण और उपासना, महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर, जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली, प्रभास, चिरंजीवी और सुरेखा और नयनतारा सभी लोग कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2: 3D में नहीं देख पाएंगे अल्लू अर्जुन की पुष्पा, 5 दिसंबर से पहले फिल्म ने कर डाली छप्परफाड़ कमाई
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 In London: लंदन में पुष्पा 2 का फायर फीवर…अल्लू अर्जुन को दिया जबरदस्त सरप्राइज, देखें VIDEO