Keerthy Suresh Wedding: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश आखिरकार दुल्हन बन गई हैं. एक्ट्रेस ने गोवा में अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ शादी रचा ली है. कपल की वेडिंग फोटोज इटरनेट पर वायरल हो रही हैं. कीर्ति ने टिपिकल साउथ इंडियन वेडिंग की है और वह सिल्क साड़ी में कमाल की खूबसूरत ब्राइड लग रही हैं. कपल की वेडिंग फोटोज देख फिल्म सेलिब्रिटीज और फैंस ने उन्हें मुबारकबाद देना शुरू कर दिया है. कीर्ति और एंटनी स्कूल के टाइम से एक-दूसरे को प्यार करते थे. दोनों का करीब 15 साल लंबा रिलेशनशिप रहा है. कीर्ति ने अपने 15 साल पुराने प्यार को निभाते हुए एंटनी को हमेशा-हमेशा के लिए अपना पार्टनर बना लिया है.
पारंपरिक दुल्हन बनीं कीर्ति सुरेश
कीर्ति सुरेश ने एंटनी के साथ शादी की फोटोज शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन दिया है. उन्होंने हैशटैग ForTheLoveOfNyke लिखा. कीर्ति और एंटनी ने अयंगर रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की. दुल्हन पीले और हरे रंग की मदीसर साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. साइड जूड़ा जिसे आंडल कोंडई कहा जाता है में कीर्ति देसी दुल्हन लग रही हैं. कपल की वेडिंग पिक्स में कई सारे लुक्स शामिल हैं. दोनों अलग-अलग अवतार में शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं. इस शादी में एक्टर विजय थलापति भी मेहमान बनकर शामिल हुए थे.
बोल्ड बिंदास दुल्हन बनीं कीर्ति
कीर्ति सुरेश बहुत ही खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं. उन्होंने कई तरह के चटख रंग वाले ट्रेडिशनल आउटफिट में शादी रचाई है. एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी को पफ्ड स्लीव्स और छोटी सुनहरी कढ़ाई वाले हरे रंग के ब्लाउज के साथ पहना था. उन्होंने गोल्डन जूलरी, झुमके, एक हार, एक सेप्टम रिंग, एक माथा पट्टी, बाजूबंद और चूड़ियां भी पहनी हैं. उनके बालों को ताजे फूलों से सजे एक बन में खूबसूरती से बांधा गया है. कीर्ति सबसे प्यारी साउथ इंडियन ब्राइड लग रही हैं. फोटो में कपल ब्लैक सनग्लासेस लगाए क्लासी और स्टाइलिश भी दिख रहे हैं. दोनों ही काफी कूल और बिंदास लग रहे हैं.
कीर्ति सुरेश जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. एक्ट्रेस वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ (Baby John) में साथ नजर आएंगी. दोनों का हाल में रिलीज हुआ गाना नैन मटक्का इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. एटली के डायरेक्शन में बनी ‘बेबी जॉन’ में कीर्ति और वरुण की फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म इसी साल क्रिसमस पर 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें- Naga Chaitanya-Sobhita wedding: 8 घंटे चली नागा चैतन्य की दूसरी ग्रैंड शादी, दादा की मूर्ती के सामने शोभिता से रचाया ब्याह