बॉलीवुड शादियों में अब दूल्हे अक्सर मॉडर्न तरीके से रिवाज निभाते नजर आते हैं. कई हीरोज ने अलग-अलग तरीके से अपनी दुल्हन को पुरुषसत्ता के खिलाफ जाकर सपोर्ट किया है. किसी ने मेहंदी रचाई है तो किसी ने मंगलसूत्र पहना है. इनमें से एक ‘स्त्री 2’ एक्टर राजकुमार राव भी हैं जिनमें अपनी शादी पर एक रिवाज शुरू किया. मंडप पर उनकी दुल्हन ने दूल्हे की मांग में सिंदूर भर दिया था. ये मजेदार किस्सा एक्टर ने हाल में सुनाया है.
राजकुमार ने किए शादी की रस्मों में बदलाव
राजकुमार राव ने एक्ट्रेस पत्रलेखा से 2021 में शादी की थी. दोनों ने शादी की रस्में पारंपरिक और मॉडर्न तरीके से निभाईं. इन रस्मों में राजकुमार ने खुद भी भी कुछ ट्विस्ट जोड़ दिए थे. उन्होंने मंडप पर अपनी दुल्हन पत्रलेखा को अपनी मांग में सिंदूर लगाने को कहा था. हाल ही में एक इंटरव्यू में राजकुमार ने बताया, शादी इक्विलिटी वाला रिश्ता होना चाहिए. इसलिए उन्होंने रस्मों में कुछ बदलाव किए क्योंकि वह उनके खिलाफ थे.
दुल्हन ने लगाया राजकुमार की मांग में सिंदूर
राजकुमार ने कहा, “शादी के मंडप में सब खुशी का माहौल था. मझे लगा कि वह सिर्फ सिंदूर, मंगलसूत्र और चूड़ा क्यों पहन रही है? मुझे लगा कि उसे इतना कुछ पहनना और करना है, मैं क्या कर रहा हूं? मैं सिर्फ अंगूठी पहन रहा था. मैंने उससे बस इतना पूछा, ‘तुम्हें भी मुझे सिंदूर लगाना चाहिए. यह बराबर होना चाहिए. तो उसने मेरी मांग में भी सिंदूर लगाया था, लेकिन इससे माहौल थोड़ा अलग हो गया. वहां मौजूद लोग हैरान थे, घूर रहे थे और अधिकतर हंस रहे थे.’
सिंदूर लगाने के बाद कैसा था पत्रलेखा का रिएक्शन?
राजकुमार ने यह भी बताया कि, सिंदूर लगाने के बाद पत्रलेखा का रिएक्शन कैसा था. उन्होंने कहा, वह उस मोमेंट में खुश थी अभिभूत थीं. इंटरनेट पर वायरल होने के बाद ये मोमेंट बहुत बड़ा बन गया, लेकिन उस समय हमने सच में नहीं सोचा था कि यह कुछ अलग है. लेकिन मुझे खुशी है कि इसने इतने सारे दिलों को छुआ.”
राजकुमार ने बदल दिए फेरों के 7 वचन
सिर्फ सिंदूर वाली बात ही नहीं राजकुमार राव ने फेरों के 7 वचन भी बदल दिए थे. उन्होंने बताया कि, फेरों के समय हम जानना चाहते थे कि पंडित जी क्या कह रहे थे? हमने उनसे हर मंत्र के पीछे का मतलब पूछा था.एक वचन था जिसमें कहा गया था कि धर्मपत्नी होने के नाते वो मुझ पर गुस्सा नहीं कर सकती और मुझे लगा कि ये सही नहीं है तो हमने ये वचन नहीं लिया.”
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने कई सालों तक डेटिंग करने के बाद 2021 में शादी रचाई थी. कपल ने हंसल मेहता की फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ साथ काम किया था. राजकुमार को आखिरी बार ‘स्त्री 2’ में देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही और 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.