Saif Ali Khan Attack: करीना ने खोले कई राज…सैफ को लगातार चाकू मारता रहा हमलावर, नहीं चुराए करोड़ों के जेवर

saif ali khan attack kareena kapoor statement
सैफ अली खान अटैक, करीना कपूर

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में एक्टर बुरी तरह घायल हो गए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सैफ पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर रात के ढाई बजे हमला होता है. इस हमले के एक दिन बाद अब एक्ट्रेस करीना कपूर ने सैफ पर हुए हमले पर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. करीना ने हमले को याद करते हुए कहा कि उन्होंने घुस पैठिए को सैफ पर बार-बार चाकू से हमला करते देखा. करीना ने बांद्रा पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाया है. उन्होंने पुलिस को बताया, “हमलावर आक्रामक था. उसने सैफ पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई अटैक किए. आगे बताया कि हमलावर मौके से भाग गया और अपने साथ कोई कीमती सामान नहीं ले गया.”

ये भी पढ़ें- रवीना की बेटी राशा ने गाया ऐसा इंग्लिश गाना, VIDEO देख देसी फैंस को लगी एकदम पॉपस्टार

करीना के बच्चों को मारने आया था हमलावर
करीना कपूर ने गुरुवार को इस घटना को विस्तार से बताया है. मुंबई के बांद्रा इलाके में एक घुसपैठिये ने चोरी के इरादे से सैफ अली खान पर हमला किया था. उसने सैफ को 6 बार चाकू मारा. सैफ-करीना के आवास सतगुरु शरण बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर ये शख्स घुस आया था. करीना ने बताया लगता नहीं उसका इरादा चोरी का था. वो मेरे बच्चों तैमूर और जहांगीर पर हमला करना चाहता था. सैफ ने दोनों बच्चों को बचाया और सीधे हमलावर से भिड़ गए थे. उन्होंने कहा कि जब हमलावर जेह तक नहीं पहुंच पाया, तो उसने सैफ पर कई बार किए और उन्हें लहू-लुहान कर दिया. करीना ने कहा, “हमले के बाद, मैं डर गई थी. इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गईं.”

अटैक करने वाले ने नर्स से मांगे 1 करोड़
जो हमलावर था उसको सबसे पहले करीना के छोटे बेटे जेह की देखभाल करने वाली नर्स ने देखा था. उसने सैफ पर हमला करने से पहले नर्स से 1 करोड़ रुपये की मांग की थी. सैफ के साथ उसकी घुसपैठ करीब 30 मिनट तक चली. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घुसपैठिया बिल्डिंग में घुसने के लिए बगल के परिसर की दीवार फांदकर आया था. वो बिल्डिंग के पीछे की तरफ की सीढ़ियों से सैफ के फ्लैट तक पहुंचा था.

किस हालत में हैं सैफ और कब होगी अस्पताल से छुट्टी?
घटना के बाद अटैक करने वाला सैफ को खून में लथपथ छोड़कर भाग गया था. इसके बाद सैफ को उनके बड़े बेटे इब्राहिम रिक्शा में बैठाकर अस्पताल ले गए. अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई. हमलावर के चाकू के टुकड़े उनकी रीढ़ की हड्डी में घुसने के बाद उनकी रीढ़ की हड्डी क्रैश हो गई है. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि सर्जरी के बाद सैफ की हालत में सुधार हो रहा है. उन्हें कुछ दिनों में छुट्टी मिल सकती है.