Maha Kumbh Viral Ladki: महाकुंभ 2025 शुरू हो चुका है जिसमें देश-दुनियाभर से लोग शामिल हो रहे हैं. श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है. देश के इस सबसे बड़े मेले से एक लड़की काफी चर्चा में आ रही है. महाकुंभ में रुद्राक्ष माला बेचने प्रयागराज पहुंची एक गरीब लड़की की खूबसूरती देख लोग दंग रह गए. सोशल मीडिया पर उसके वीडियो वायरल हो रहे हैं. मीडिया ने जब उस लड़की की पॉपुलैरिटी देखी तो उसका इंटरव्यू कर दिया. इंटरनेट पर ये वायरल लड़की के नाम से छा गई है. लोग उसकी खूबसूरत कजरारी आंखों के दीवाने हो गए हैं. इस लड़की के ढेरों वीडियो वायरल हो रहे हैं.
अचानक लड़की के साथ सेल्फी लेने लगे लोग
प्रयागराज के इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं ने इस माला बेचने वाली लड़की को स्पॉट किया. ये लड़की अपने साथियों के साथ मेले में रुद्राक्ष और मोतियों की पवित्र मालाएं बेचने पहुंची है. लड़की की खूबसूरती और कजरारी आंखें देख लोग उसके साथ सेल्फी लेने लगे. उसके पीछे फैंस की भीड़ दौड़ने लगी. ये देखकर मेले में मौजूद एक पत्रकार ने वायरल लड़की का इंटरव्यू कर लिया.एक पत्रकार ने पूछा आप कितने दिन से मेले में आईं हुईं हैं? लड़की ने बताया कि वो पहली बार महाकुंभ के मेले में आई है. उसको अभी दो-तीन दिन हुए हैं. फिर पत्रकार पूछता है आपकी मालाएं बिक रही हैं या नहीं ? तो लड़की चहकते हुए कहती हैं मेला चालू होने दीजिए फिर बिकेना न.
क्या है इस वायरल लड़की का नाम?
इंटरनेट पर वायरल होने के बाद स लड़की ने अपनी पहचान बताई है. उसने बताया कि उसका नाम मोनालीसा है और वो इंदौर की रहने वाली है. वो इंदौर से प्रयागराज माला बेचकर पैसा कमाने आई है. वो बहुत गरीब परिवार से है लेकिन उसे मेहनत करके खाना पसंद है. लड़की ने अपने परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. मीडिया और लोगों से बात करते समय वो बस मुस्कुराती रही और भागती रही ताकि वो अपना काम कर सके. लोग उसकी खूबसूरत आंखों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
मोनालीसा ने अपनी खूबसूरती और मेकअप से सबके दिल जीत लिए हैं. वह बड़ी मासूमयत से सबके सवालों के जवाब देती नजर आती है. इस वीडियो पर यूजर्स लड़की के जज्बे को सलाम कर रहे हैं. वो मेहनत करके अपना पेट पाल रही है. अधिकर लोगों ने कमेंट करते हुए लड़की की खूबसूरती की खूब तारीफ की. कुछ ने उसे बॉलीवुड और मॉडलिंग में हाथ आजमाने को कहा. मोनालीसा के अलावा महाकुंभ में IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने वाले बाबा और साध्वी बनकर आईं हर्षा रिछारिया भी खूब वायरल हुए हैं.