Bigg Boss 18: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. शो में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो दर्शकों के फेवरेट बन गए हैं. कल रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. लोगों को जल्द पता चल जाएगा कि आखिर कौन इस सीजन का विनर बनेगा. ये सीजन शुरू होने से पहले ही लोगों ने टीवी एक्टर विवियन डीसेना का खूब भौकाल जमाया था. उन्हें कलर्स चैनल ने अभी अपना लाड़ला घोषित किया था. ऐसे में लोग सोचने लगे कि विवियन विनर बनकर ही बाहर निकलेंगे. हालांकि, जैसे-जैसे शो चलता गया लोग किसी और कंटेस्टेंट के गेम से इम्प्रैस हो गए. अब लग रहा है बाजी कोई और जीत ले जाएगा.
दर्शकों ने इसे बताया बिग बॉस विनर ?
दरअसल, इस पूरे सीजन में कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा ने जबरदस्त गेम दिखाया है. वो एकदम किंग बनकर सामने आए हैं. फिनाले से पहले करण वीर मेहरा दर्शकों के फेवरेट बनकर उभरे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग करणवीर को विनर बनते देखना चाहते हैं. इतना ही नहीं मीडिया पोल में भी लोगों ने विनर के लिए सबसे ज्यादा वोट करण को ही दिए हैं. इंडिया टुडे के पोल में टॉप 5 में लोगों ने करण वीर को विनर बताया और विवियन डीसेना, चुम दरंग और रजत दलाल रनर-अप में रखा.
मीडिया पोल में करीब 70 फीसदी लोगों ने करण वीर को वोट दिया, जबकि विवियन सेकंड नंबर पर रहे 27.3 प्रतिशत वोट मिले. हैरानी की बात ये है कि चुम दरंग और रजत दलाल को बराबर प्रतिशत वोट (6.8 प्रतिशत) मिले. वहीं लोगों ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को चुगली गैंग कहकर पूरी तरह नकार दिया.
करणवीर बने धुरंधर खिलाड़ी
करणवीर मेहरा पहले ही एक रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विनर हैं. उन्होंने इस जीत को हासिल करने के तुरंत बिग बॉस में भाग लिया. एक्टर दो शादियां टूटने की वजह से काफी विवाद और ट्रोलिंग भी झेल चुके हैं. वह एक मजबूत इंसान और घर के अंदर धुरंधर खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं. करणवीर ने चुम दरंग और शिल्पा शिरोडकर के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री शेयर की है. एक्टर विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल को जबरदस्त टक्कर देते दिखे हैं.
करणवीर मेहरा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. एक वीडियो में उनकी बिग बॉस में अब तक की जर्नी का वीडियो शेयर किया गया है. इसमें करणवीर जनता का लाड़ला बनकर उभरे हैं. लोगों ने उन्हें काफी प्यार दिया है. एक्टर को सभी फैंस विनर बनते देखना चाहते हैं. अब देखना ये है कि कल रविवार को कौन ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी का हक़दार बनता है?