Allu Arjun Arrest: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को पुलिस ने हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया गया था. एक्टर को जब पुलिस ने हिरासत में लिया तो उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी इमोशनल होकर रोने लगीं. इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के ढेर सारे वीडियो वायरल हैं. ‘पुष्पा: द रूल’ की रिलीज होने के बाद अल्लू अर्जुन को कुछ विवादों का सामना करना पड़ा है. एक्टर के खिलाफ एक FIR दर्ज करवाई गई थी. संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ के मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, तेलंगाना हाई कोर्ट ने एक्टर को एक घंटे के अंदर जमानत दे दी. इस मामले पर सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
अल्लू अर्जुन को हुई 14 दिन की जेल
तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को आज 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. संध्या थिएटर के बाहर ‘पुष्पा 2’ प्रीमियर इवेंट के दौरान मची भगदड़ की घटना में एक महिला की मौत हो गई थी. इसी मामलो को लेकर अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई थी. हाल ही में अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना हाई कोर्ट में इस केस से अपना नाम हटाने की मांग की थी. फिर 13 दिसंबर को पुलिस अधिकारी अल्लू अर्जुन को हैदराबाद में उनके आवास जुबली हिल्स से हिरासत में ले लिया. एक्टर को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया था. वीडियो में अल्लू अर्जुन पार्किंग एरिया में पुलिस के साथ नजर आए. इस दौरान वो कॉफी पी रहे थे. उनकी पत्नी स्नेहा इमोशनल हो गईं तो एक्टर ने पत्नी को गाल पर किस किया. इंटरनेट पर वीडियो देख फैंस ने रिएक्शन दिए और स्नेहा से कहा- भाभी चिल करो…भाई अभी आ जाएंगे. एक घंटे के अंदर अल्लू अर्जुन को जमानत मिल गई.
ये भी पढ़ें- Keerthy Suresh Wedding: साउथ की हीरोइन ने निभाया 15 साल पुराना प्यार, स्कूल के बॉयफ्रेंड से रचाई शादी
25 लाख की मदद कर चुके हैं अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी फिल्म रिलीज से पहले हैदराबाद में हुई एक वीभत्स घटना की वजह से हुई है. दरअसल, 4 दिसंबर को संध्या थिएटर के बाहर ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो में भगदड़ मच गई थी. इस घटना में रेवती नाम की 39 साल की महिला की मौत हो गई थी. साथ ही उसके 9 साल के बेटे को गंभीर चोट लगी थी. परिवार को अल्लू अर्जुन की तरफ से तुरंत 25 लाख रुपये की मदद भिजवाई गई थी. एक्टर ने खुद वीडियो जारी करके इस दुखद घटना पर खेद जताया था.
‘पुष्पाराज’ ने पुलिस से कॉफी पीने और कपड़े बदलने की मांगी इजाजत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन के घर जब पुलिस पहुंची तो वह उस समय नाश्ता कर रहे थे. उन्होंने पुलिस से कहा कि उन्हें हिरासत में लेने से पहले उन्हें अपने कपड़े बदलने और कॉफ़ी खत्म करने दें. उन्हें हरे रंग के को-ऑर्ड्स पहने हुए देखा गया। फिर एक पुलिस अधिकारी उनके साथ उनके बेडरूम में गया जहाँ उन्होंने अपने कपड़े बदले और ‘पुष्पा 2’ की कस्टमाइज्ड हुडी पहनी, जिस पर लिखा था, ‘फ्लावर नहीं फायर है मैं.” लिविंग रूम में अपने पिता अल्लू अरविंद के साथ बातचीत करते हुए उनका एक वीडियो सामने आया. गिरफ्तारी के समय उनके छोटे भाई अल्लू सिरीश भी नजर आए. पत्नी स्नेहा काफी परेशान और टेंशन में दिख रही थीं लेकिन अल्लू अर्जुन ने उन्हें कूल करने को कहा.
अल्लू अर्जुन को पहले चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां शुरुआती प्रोटोकॉल का पालन किया गया. फिर उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल से बाहर निकलते समय उन्होंने अस्पताल के बाहर जमा अपने फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. अल्लू अर्जुन के वकील ने अदालत से तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया था जिसके बाद उन्हें अंतरिम बेल दे दी गई.