Nawazuddin Siddiqui daughter: बॉलीवुड से बहुत से स्टार किड्स ने अपनी खूबसूरती और ग्लैमर से सबका ध्यान खींचा है. सुहाना खान से लेकर जान्हवी कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर लेटेस्ट क्रश बन जाती हैं. अब एक नये सेलिब्रिटी किड ने इंटरनेट पर सबके होश उड़ा दिए हैं. ये हैं दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा जो बेहद खूबसूरत हैं. शोरा हाल में अपने पापा नवाज के साथ अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की शादी में गई थीं. यहां शोरा ने अपनी खूबसूरती से सभी कैमरामैन को फोटो खींचने को मजबूर कर दिया. इंटरनेट पर दुल्हन से ज्यादा शोरा के बेमिसाल हुस्न की चर्चा हो रही है.
सादगी में भी स्टार किड्स पर भारी पड़ी शोरा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने बेटी के साथ आलिया कश्यप की रिसेप्शन पार्टी में काफी डैशिंग लुक में एंट्री ली और सबके होश उड़ा दिए. काफी सारे स्टार किड्स की चकाचौंध के बीच नवाज की बेटी शोरा ने सादगी में भी पार्टी में सारी महफिल लूट ली. भले शोरा ने अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है लेकिन हर कोई उनकी अदा पर दीवाना हो गया. पैपराजी ने शोरा को कैमरे में कैद किया और उनके वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए. ओलिव ग्रीन ड्रेस में शोरा कमाल की खूबसूरत दिख रही थीं. उन्होंने मिनिमल मेकअप और खुले बालों में अपने हुस्न से कहर ढा दिया.
फैंस ने कर दी शोरा से फिल्मों में आने की डिमांड
जैसे ही शोरा इस शादी में मेहमान बनकर आईं उनकी वीडियो और फोटोज ने इंटरनेट पर आग लगा दी. फैंस ने नवाज की लाडली बेटी की सादगी की जमकर तारीफ की. अधिकतर लोगों ने कहा कि वो बाकी स्टार किड्स की तरह जबरदस्ती का एटिट्यूड नहीं लेकर चलती हैं. उनके अंदर एक मासूमियत है. इसके अलावा शोरा के तीखे नैन नक्श और खूबसूरती को देख फैंस ने उनके फिल्मों में आने की डिमांड कर दी. अधिकतर लोगों ने कमेंट किया, नवाज की बेटी बहुत गॉरजियस है. एक यूजर ने लिखा- उसके फिल्मों में आना चाहिए सारे स्टार किड्स पर भारी पड़ेगी.
फिल्मों में आना चाहती हैं शोरा सिद्दीकी
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी पापा की तरह एक्टिंग करना चाहती हैं. खुद नवाज ने बताया था कि उनकी बेटी शोरा फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहती है. वह एक्ट्रेस बनना चाहती है और फिल्मों के बारे में सीख रही है. सोशल मीडिया पर शोरा के कई तरह के वीडियोज और फोटो वायरल होते रहते हैं.