Priyanka Chopra SS Rajamouli Movie: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब ग्लोबल स्टार हैं. वह इंटरनेशनल सिनेमा में जबरदस्त काम कर रही हैं. हॉलीवुड में देसी गर्ल ने अपनी काफी ऊंची पहुंच बना ली है. हालांकि, भारत में आज भी प्रियंका चोपड़ा के फैंस उनके एक कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. पिछले करीब 6 सालों से प्रियंका चोपड़ा ने किसी हिंदी फिल्म में काम नहीं किया है. अब खबर है कि एक्ट्रेस जल्द ही एक पैन इंडिया फिल्म में नजर आ सकती हैं. ये एक्स्कलूसिव रिपोर्ट सामने आते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं. हम आपको प्रियंका चोपड़ा के इंडियन सिनेमा में वापसी से जुड़ी सभी जानकारी बता रहे हैं. एक्ट्रेस को ‘बाहुबली’ (Bahubali) और ‘आरआरआर’ (RRR) जैसी इंटरनेशनल फिल्में देने वाले डायरेक्टर एसएस राजमौली कास्ट करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- विदेश मजे करने गई एक्ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा, अब देनी पड़ रही है ऑक्सीजन
महेश बाबू के साथ बनेगी प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा डायरेक्टर राजामौली की अगली पैन इंडिया फिल्म में लीड हीरोइन होंगी. ये एक जंगल एडवेंचर होगी जिसमें लीड रोल में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू भी हैं. महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की फ्रेश जोड़ी कोदेखना हर किसी के लिए दिलचस्प होगा. इस फिल्म के साथ ‘देसी गर्ल’ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जानकारी मिली है कि फिल्म लेखन के आखिरी चरण में है. अगले साल अप्रैल 2025 में यह फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगी.
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा होंगी सबसे महंगी हीरोइन
राजामौली को अपनी इस फिल्म के लिए इंटरनेशनल स्टार एक्ट्रेस की तलाश थी. इसलिए उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को चुना है. वह पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं. पिछले 6 महीनों में राजामौली ने पीसी के साथ कई बैठकें की हैं. अब लग रहा है कि प्रियंका भी साउथ फिल्मों का जलवा देखकर कमबैक करने को राजी हो गई हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा राजमौली से मोटी रकम वसूलने वाली हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
महेश बाबू के साथ राजामौली की यह फिल्म 2026 के आखिर तक शूट की जाएगी. दर्शकों को उम्मीद है कि फिल्म दो साल के अंदर 2027 में सिनेमाघरों में बड़े लेवल पर रिलीज हो सकती है. इसे ग्लोबल लेवल पर कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. फिल्म निर्माता फिल्म के लिए एक इंटरनेशनल स्टूडियो के साथ सहयोग करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. पिछले एक साल से डिज्नी और सोनी के साथ बातचीत चल रही है. फिल्म की शूटिंग भारत और अमेरिका के स्टूडियो के साथ-साथ अफ्रीकी जंगलों में भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Baby John Box Office: वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ ने पहले दिन ही उड़ा दिया गर्दा, सलमान खान के लिए थिएटर में उड़े नोट