Karanveer Mehra Bigg Boss 18: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट एपिसोड में टाइम गॉड टास्क के दौरान करण वीर मेहरा और सारा अरफीन खान में खूब झगड़ा हुआ था. दोनों एक-दूसरे से हाथापाई करते नजर आए थे. इस घटना के बाद सारा फूट-फूटकर रोईं और उन्होंने करणवीर के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने की धमकी दी थी. इस घटना से सारा काफी परेशान थीं. वो फूट-फूटकर रोई थीं. सारा की हालत देख विवियन डीसेना ने करण वीर से सवाल पूछा था, जवाब में करणवीर ने शो छोड़ने की बात कह दी.
सारा और करणवीर में हुआ तगड़ा क्लेश
सारा अरफीन खान ने टाइम गॉड रेस से हटाने के लिए चुम दरंग और अविनाश मिश्रा के स्केटबोर्ड को ट्रैक से धकेलने की कोशिश की थी. सारा ने अविनाश और चुम के बोर्ड को जोर से धक्का दिया जिससे चुम गिरने की कगार पर थी. ये सब देखकर करण वीर मेहरा ने सारा पर हमला किया और उसे उनसे दूर धकेल दिया था. फिर सारा गिर गईं और करणवीर पर भड़कने लगी थीं. सारा ने करणवीर से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने और ज़रूरत पड़ने पर अपने वकीलों को बुलाने की धमकी भी दी थी. सारा और करणवीर में तगड़ा क्लेश हुआ दोनों हाथापाई करने लगे.
विवियन ने सारा के लिए करणवीर से लिया पंगा
इसी मामले में फिर विवियन डीसेना करणवीर से बात करने की कोशिश की. सारा का पक्ष सुनने के बाद विवियन डीसेना ने करणवीर से बात की और पूछा कि जो कुछ भी हुआ है, सारा बिग बॉस को बता सकती हैं और कहा, “मैं यहां हूं.” फिर विवियन ने करण वीर से पूछा कि क्या सारा सच बोल रही है? इसके जवाब में करण वीर ने पूछा, “तू मुझे बोलने आया है या पूछने आया है?” विवियन ने करण वीर मेहरा से कहा कि वह उससे पूछ रहा था कि क्या उसने सारा को धक्का दिया?
करणवीर ने कहा मैं छो छोड़ जा सकता हूं
करण वीर ने फिर पूछा, “तू कौन सा इंस्पेक्टर है कि मुझे पीओवी सुनाना है?” विवियन ने कहा मैं सिर्फ पूछ रहा था, आरोप नहीं लगा रहा था. करण वीर ने फिर कहा हर कोई उसी को आकर राय दे रहा है. सभी को बिग बॉस से उन्हें शो से बाहर करने के लिए कहना चाहिए. करणवीर ने कहा, “मैं जाने के लिए तैयार हूं अगर मेकर्स कहते हैं तो मैं अभी जा सकता हूं.”
करण वीर ने बाद में विवियन से कहा कि कैसे बिग बॉस और मेकर्स उन पर सारा के साथ मारपीट और मारपीट का आरोप लगाएंगे और उनसे 2 करोड़ रुपये देने को कहेंगे. करण वीर ने तब कहा कि अगर सारा चाहती है कि ऐसा हो तो उसे और “ड्रामा” करना चाहिए. फिर करण वीर ने विवियन से सारा को “पागल” कहने के बाद उनके लिए स्टैंड लेने के लिए सवाल किया और उनसे कहा, “मुझे आपको कोई स्पष्टीकरण देने की ज़रूरत नहीं है.” फिर करण बोले- ये मेरे सारा और मेकर्स के बीच का मामला है मैं देख लूंगा.