Chum-Shurtika Emotional Drama: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में ड्रामे का मीटर अब बढ़ता ही जा रहा है. फैंस भी सभी खिलाड़ियों का गेम समझ रहे हैं. कुछ लोग विवियन डीसेना को किंग बता रहे हैं तो कुछ रजत दलाल के सिग्मा एटिट्यूड के फैन हो गए हैं. वहीं करणवीर मेहरा और दिग्विजय को पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया जा रहा है. घर के अंदर कुछ लड़कों में गहरी दोस्ती हो गई है जैसे विवियन और अविनाश को हमने आखिरी एपिसोड में हग करते देखा. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, ईशा सिंह को टाइम गॉड बना दिया गया है. इस बीच घर के अंदर दो पक्की सहेलियों में जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिला. ये हैं चुम दरंग और श्रुतिका अर्जुन जिनकी दोस्ती काफी गहरी हो गई. लेकिन कल रात दोनों फट पड़ी और चीख-पुकार से पूरा घर सिर पर उठा लिया. ट्विटर पर फैंस श्रुतिका को मैनुपिलेटर बताते हुए उन्हें शो से निकालने और घर भेजने की डिमांड कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Winner: राखी सावंत ने खोल दिए बिग बॉस के सारे राज, ग्रैंड प्रीमियर से पहले बता दिया विनर का नाम
श्रुतिका के मैनुपिलेशन से तंग आ गईं चुम दरंग
श्रुतिका अर्जुन और चुम दरंग दोनों घर के अंदर अच्छी दोस्त बन गई हैं. क्योंकि श्रुतिका के साथ कोई पक्का जोड़ीदार नहीं है और चुम से उनकी अच्छी बन रही है तो वह उसके लिए पजेसिव हो रही हैं. वहीं चुम की दोस्ती करणवीर मेहरा के साथ पहले ही हिट हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर दोनों #chumveer के नाम से फेमस हो गए हैं. करण ने चुम से अपनी फीलिंग्स का इजहार भी कर दिया था, लेकिन श्रुतिका करणवीर को पसंद नहीं करती है. ऐसे वह बार-बार चुम को करण के खिलाफ भड़काती नजर आती हैं. चुम दो दोस्तों में रिश्ते मैनेज नहीं कर पा रही थीं तो कल रात के एपिसोड में वो आपा खो बैठीं. चुम और श्रुतिका की बहस हो गई और दोनों फूट-फूटकर रोईं.
किस बात पर मचा इतना बवाल
दरअसल, घर के अंदर जैसे-जैसे फिनाले पास आ रहा है. हर खिलाड़ी मजबूत कैंडिडेट के साथ अपनी बॉन्डिंग बना रहा है. शो में चुम की दोस्ती करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर से पक्की हो रही है. इससे श्रुतिका काफी इनसिक्योर हो गईं. उन्होंने कल रात चुम से अकेले में बात करने को कहा तो चुम ने मना कर दिया. पहले तो चुम इमोशनल दिखीं और श्रुतिका के बार-बार कहने पर वो फट पड़ीं और चीखने-चिल्लाने लगीं. तीखी नोकझोंक के बाद शिल्पा ने श्रुतिका से शांत होने की रिक्वेस्ट की तो वह गुस्से से पागल हो गईं. चुम को चिल्लाता देख घर के अंदर मौजूद बाकी कंटेस्टेंट्स शॉक्ड रह गए.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss में लड़की का ब्रेस्ट टच करके भागे रजत दलाल…सलमान ने ऐसे फटकारा, खुद देखें Video
रोते-रोते बोलीं श्रुतिका- मुझे चुम नहीं चाहिए
जब चुम ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया तो श्रुतिका भी कमरे से बाहर आकर तेजिंदर बग्गा से लिपटकर खूब रोने लगीं. श्रुतिका भी बेकाबू हो गईं और चुम के आने के बाद वह उससे दूर भागने लगीं. श्रुतिका ने चीख-चीखकर कहा, “मुझे चुम नहीं चाहिए.” जब चुम ने जबरदस्ती बग्गा की गोद में सो श्रुतिका को अपने पास खींच लिया और वो चीख-चीखकर रोने लगीं. दोनों सहेलियों का ये इमोशनल ड्रामा देखकर हर कोई हैरान था. सभी लोग दंग रह गए कि आखिर हो क्या रहा है?
वीकेंड का वार में सलमान खान लगाएंगे क्लास
पिछले एपिसोड में श्रुतिका, चुम और करणवीर में बचे हुए खाने को लेकर हुई तीखी बहस हुई थी. श्रुतिका ने करण पर चुम की भलाई की अनदेखी करने का आरोप लगाया और चुम को लगातार उसका पक्ष लेने के लिए खरी-खोटी सुनाई थी. फैंस को लगता है कि श्रुतिका चुम और करणवीर के बीच में आने की कोशिश कर रही हैं. वह चुम को करण से दोस्ती तोड़ने का दवाब बना रही हैं, जबकि चुम पहले दिन से करण से बॉन्डिंग बना चुकी हैं. अधिकतर फैंस ने श्रुतिका को टॉक्सिक और मैनुपिलेटर बताते हुए उन्हें शो से निकालने की डिमांड की है. अब देखते हैं कि वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान इस पूरे इमोशनल ड्रामे और दोस्ती में पॉलिटिक्स पर क्या कहेंगे. उनका रिएक्शन और बात की खाल निकालना ही सच्चाई सामने लेकर आएगा.