Sara Ali Khan paparazzi video: सारा अली खान बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड हैं. उन्होंने ‘केदारनाथ’, ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘सिम्बा’ और ‘मर्डर मुबारक’ जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है. सारा अक्सर मुंबई में आउटिंग करते नजर आती हैं. अब क्योंकि फिल्म स्टार्स के लिए पैपराजी कल्चर काफी बढ़ गया है तो उन्हें अक्सर कैमरामैन घेर लेते हैं. मंगलवार को भी सारा ऐसे ही मुंबई में बाहर निकली तो पैपराजी ने उन्हें कैप्चर किया. स्टार किड सारा को देख कैमरामैन उनकी फोटो लेने लगेत. इस बीच एक बुजुर्ग अंकल सारा को रेस्क्यू करने आ गए. उन्हें लगा कि शायद ये सब लड़के उस लड़की को तंग कर रहे हैं तो अंकल ने प्रोटेक्टिव मोड में आकर तुरंत सारा को पैपराजी से बचाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 रिलीज से पहले बड़ा बवाल…महिला से रेप और 20 लाख की ठगी, क्या है पूरा मामला?
सारा को देख बूढ़े अंकल हुए प्रोटेक्टिव
सारा अली खान मंगलवार को मुंबई में सैलून जाने के लिए निकली थीं. एक्ट्रेस कैजुलअ आउटफिट में नजर आईं. एक्ट्रेस ने डेनिम जींस व्हाइट टैंक टॉप और व्हाइट स्नीकर्स पहने थे. साथ में महाकाल का स्कार्फ था जो वो हमेशा अपने साथ कैरी करती हैं. सारा को देख पैपराज़ी ने उनके वीडियो बनाना शुरू कर दिया. तब वहां एक एक बुजुर्ग अंकल आए और सारा को सभी कैमरामैन से प्रोटेक्ट करने लगे. वो कैमरामैन को भगा रहे हैं. उनसे लड़ रहे हैं और उनके मोबाइल भी छीन रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने बुजुर्ग अंकल की खूब तारीफ की है.
सारा खुद भी रह गईं हैरान
जैसे ही अंकल सारा को कैमरामैन और उन लड़कों से बचाने लगते हैं एक्ट्रेस भी हैरान रह जाती हैं. वो चौंक जाती हैं और हंसकर अंदर चली जाती हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक पैपराजी ने कैप्शन में लिखा है, “अंकल जी सबसे प्यारे हैं… सारा को पैप्स से बचाते हुए.”
इस वीडियो पर फैंस अंकल की तारीफ में कमेंट कर रहे हैं. लोगों ने कहा, “उन्हें क्या पता वो एक स्टार किड हैं…अंकल ने एक लड़की को बचाया. सैल्यूट है.”
सारा अली खान की अपकमिंग मूवी
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार विक्की कौशल के साथ ‘जरा हटके, जरा बचके’ में नजर आई थीं. ओटीटी पर ‘मर्डर मुबारक’ में उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया था. वह अगले साल 2025 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में दिखेंगी. साथ ही आदित्य रॉय कपूर के साथ उनकी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ भी पाइपलाइन में हैं. वह आयुष्मान खुराना के साथ एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म के लिए सलेक्ट हुई हैं. साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी उनके पास एक खास प्रोजेक्ट है.
ये भी पढ़ें- Nimrat Kaur के कॉन्सर्ट वाले वीडियो पर Diljit पाजी का क्यूट रिएक्शन, पूछ लिया ऐसा सवाल