Bigg Boss 18 Winner: राखी सावंत ने खोल दिए बिग बॉस के सारे राज, ग्रैंड प्रीमियर से पहले बता दिया विनर का नाम

Rakhi Sawant predict bigg boss 18 winner
राखी सावंत ने की बिग बॉस 18 के विनर की भविष्यणवाणी

Rakhi Sawant predict bigg boss 18 winner: बिग बॉस टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो है. इस शो में ड्रामा क्वीन राखी सावंत कई बार आ चुकी हैं. उनके फनी क्लिप आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. राखी ने अपनी कॉमेडी और मस्ती से सबको एंटरटेन किया है. वह शो के नियम और अंदर की बात जानती हैं. फिलहाल, ‘बिग बॉस का 18’ सीजन चल रहा है. इस बार राखी ने शो खत्म होने से पहले ही विनर की भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने बिग बॉस ग्रैंड प्रीमियर से पहले ही बता दिया है कि आखिर ‘बिग बॉस 18’ का विनर कौन बनेगा ?

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: कौन बनेगा अब टाइम-गॉड ? रजत दलाल बोले- शिल्पा जी लात से मारना पड़ेगा, विवियन ने ऐसे लिया बदला

राखी सावंत के वीडियो से मचा बवाल
राखी सावंत ने इंटरनेट पर बिग बॉस 18 को लेकर एक विवादित वीडियो शेयर किया है. वह लोगों को धमकाती नजर आ रही हैं. ड्रामा क्वीन ने एक बार अपने बेतुके बयान से सबका माथा दर्द कर दिया है. राखी ने अपने तरीके से बिग बॉस 18 के विनर की भविष्यवाणी की. बात सिर्फ इतनी सी ही नहीं है उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर ये कंटेस्टेंट शो नहीं जीतता है तो वह आत्महत्या कर लेंगी. बिग बॉस देखने वालों के ये वीडियो किसी मसाले से कम नहीं है.

राखी बोलीं- विवियन नहीं जीता तो जान दे दूंगी
राखी सावंत वीडियो में कहती हैं, “बिग बॉस में जितने भी लोग हैं वो सब मेरे दोस्त हैं. विवियन मेरा दोस्त है. विवियन जिस पहाड़ और जिस तकलीफ से गुजरा है क्या आपने देखा है? जो लोग विवियन को टारगेट करते हैं और उसके खिलाफ बोलते हैं उनको मैं बता दूं कि वहीं विनर बनेगा. विवियन ही शो जीतेगा और करणवीर रनर अप होगा. वीडियो के आखिर में राखी कलर्स टीवी को धमकी देते हुए कहती हैं कि अगर विवियन नहीं जीता तो वह छत से कूदकर अपनी जान दे देंगी.”

बिग बॉस में चल रहा विवियन का रुतबा
सोशल मीडिया पर राखी सावंत का ये वीडियो वायरल हो रहा हैं. फैंस समझ गए हैं कि ड्रामा क्वीन विवियन और बिग बॉस के नाम पर पब्लिसिटी बटोर रही हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि राखी ने रायता फैला दिया है, वो शो का सस्पेंस खत्म कर रही हैं.

कलर्स के लाडले हैं विवियन डीसेना
इतना नहीं ट्विटर पर अधिकतर लोग विवियन को ही इस सीजन का विनर बता रहे हैं. पूरे शो में उनका रुतबा कायम हैं. वह दो बार टाइम गॉड भी बन चुके हैं. शो में विवियन की शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, एलिस कौशिक से अच्छी दोस्ती हो गई हैं. कलर्स चैनल ने भी एक्टर को अपना लाड़ला घोषित किया हुआ है. अब देखते हैं कि आखिर ऊंट किस करवट बैठता है? विवियन इस सीजन के विनर बनते हैं या नहीं ?

ये भी पढ़ें- गजब भाई-गजब…Vivian Dsena ने खुद की बलि देकर, इस कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से बचाया