Rekha Silk Saree: फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने मुंबई में अपने आवास पर एक ग्रैंड दिवाली पार्टी आयोजित की थी. हर साल की तरह इस बार भी पार्टी में भी फिल्म इंडस्ट्री से नामचीन सितारे शामिल हुए थे. सभी ने अपने ग्लैमरस और चमकदार लुक्स से महफिल की शान बढ़ाई. पार्टी में दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी अपने यूनिक सिल्क साड़ी लुक में मेहमान बनकर आई थीं. लेकिन इस बार उनका अंदाज थोड़ा अलग और ज्यादा खूबसूरत था.
सिल्क साड़ी में रेखा के हुस्न का कहर
रेखा ने मनीष मल्होत्रा की पार्टी के लिए खास ओरेंज सिल्क साड़ी पहनी थी. सदाबहार अभिनेत्री ने हैवी वर्क कांजीवरम साड़ी में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. रेखा का ये लुक मनीष मल्होत्रा की ग्रैंड दिवाली पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट था. उन्होंने पार्टी में पहुंचकर इसे पूरी तरह जगमग कर दिया.
70 की उम्र में महारानी जैसा अंदाज
रेखा का ये लुक काफी वायरल हो रहा हैं. इस ट्रेडिशनल अवतार में वह एक दम दीवा लग रही हैं. 70 साल की उम्र में भी रेखा की फिटनेस और ग्लैमर चौंकाने वाला है. सुनहरे रंग के मोटे बॉर्डर वाली इस हैवी कढ़ाई को पहनते हुए रेखा ने पार्टी मेकअप किया. इस लुक को सिलसिला अभिनेत्री ने गोल्डन झुमके, मांगटीका और रेड लिप शेड के साथ कंप्लीट किया. वह किसी रॉयल क्वीन जैसी गजब ढा रही थीं.
बालों में लगाया गेंदा फूल
रेखा के इस दिवाली पार्टी लुक में चार चांद उनके जूड़े ने लगाए थे. हर बार वह बालों में मोंगरे का गजरा लगाती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ अलग किया और बालों में गेंदा फूल लगाए नजर आईं. रेखा के बालों में लगे गेंदा फूल से परफेक्ट दिवाली वाइव्स आ रही हैं. एक्ट्रेस एकदम स्वर्ग से उतरी किसी अप्सरा जैसी पोज देती नजर आईं. उन्होंने रेड कार्पेट पर शबाना आजमी को किस किया और उनपर प्यार बरसाया.