Armaan Malik Third Wife: सोशल मीडिया सेलिब्रिटी अरमान मलिक पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. इंस्टाग्राम पर अरमान मलिक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें उड़ रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि अरमान का अफेयर उनकी नौकरानी और बच्चों की केयर टेकर के साथ चल रहा है. अरमान पायल मलिक और कृतिका मलिक के अलावा तीसरी बीवी लाने की तैयार कर रहे हैं. इस अफवाह की पुष्टि तब हुई जब केयर टेकर ने अरमान के नाम करवा चौथ का व्रत किया और मेहंदी से हथेली पर उनका नाम भी लिखा. सोशल मीडिया यूजर्स ये सब देखकर भड़क गए हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर अब अरमान और उनकी दोनों पत्नी पायल और कृतिका मलिक के अलावा उनकी किड्स केयर टेकर लक्ष्य भी व्लॉग में नजर आने लगी है. पायल और कृतिका अरमान की दो बीवियां हैं. लक्ष्य भी अरमान के साथ व्लॉग में ठुमके लगाती और जिम में वर्कआउट करती दिखती है. ऐसे में नेटिज़ेंस ने इस बात के सबूत खोज निकाले हैं कि लक्ष्य ने अरमान के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या अरमान मलिक ने चौथी शादी कर ली है. क्या लक्ष्य उनकी तीसरी बीवी होंगी?
पायल-कृतिका के करवा चौथ व्लॉग में हुआ कुछ ऐसा
अरमान की किड्स केयर टेकर लक्ष्य भी यूट्यूब पर व्लॉग बनाती है. उसने करवा चौथ मनाते हुए वीडियो साझा किए. इसमें वह करवा चौथ पर अरमान के साथ पोज देते नजर आई. उसके हथेली पर मेहंदी से संदीप नामलिखा जो अरमान का असली नाम है. ये देखकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई कि अरमान मलिक ने चौथी बार शादी कर ली है. लक्ष्य मलिक परिवार के बहुत करीब हैं और हमेशा उनके साथ उनके सभी व्लॉग में दिखाई देते हैं और यहां तक कि जिम और अन्य छुट्टियों में भी उनके साथ जाते हैं. इस फैमिली के करवा चौथ व्लॉग में अरमान ने दोनों पत्नियों को रिंग गिफ्ट की थीं और एक रिंग को अलग रख दिया. इस चीज ने भी अरमान की तीसरी शादी की अफवाहों को हवा दी है.
फैंस का सवाल है कि क्या लक्ष्य मलिक परिवार के साथ अरमान की तीसरी पत्नी के रूप में रह रही है. हो सकता है कपल जल्द ही इसका खुलासा करेंगे.
अरमान मलिक पर पहले से ही पॉलीगैमी यानी बहुपत्नी विवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं. वह पहले से ही तीन शादी कर चुके हैं. उनका पहली पत्नी से तलाक हो गया था. सोशल मीडिया पर स्टारडम मिलने के बाद तीनों ‘बॉस ओटीटी 2’ में नजर आए थे. अब देखते ये नया माजरा क्या है?