Malaika Arora Birthday: कहां से आई हैं मलाइका अरोड़ा? बस 9वीं तक की पढ़ाई, Tv होस्ट बन कमाया नाम

malaika arora eductaion and facts
मलाइका अरोड़ा का आज 23 अक्टूबर को जन्मदिन है

Malaika Arora Birthday: बॉलीवुड की ग्लैमर दीवा मलाइका अरोड़ा का आज जन्मदिन हैं. वो फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी शख्सियत हैं जो एक्टिंग किए बिना ही दर्शकों की फेवरेट हैं. मलाइका को बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और फैशन दीवा माना जाता है. मलाइका इस साल 51 साल की हो गई हैं लेकिन इस उम्र में भी वो अपने हुस्न से जवां हीरोइनों को मात दे सकती हैं. मलाइका के जिम लुक्स जमकर वायरल होते हैं. नई जेनेरेशन के लोग उन्हें अर्जुन कपूर की Ex गर्लफ्रेंड के तौर पर जानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है मलाइका अरोड़ा कौन हैं और कहां से आई हैं?

क्या है मलाइका के नाम का मतलब है
मलाइका की आज की जिंदगी के बारे में तो सभी जानते हैं. पर आइए हम आपको बताते हैं उनके फैमिली बैकग्राउंड से जुड़ी दिलचस्प जानकारी. मलाइका का जन्म 23 अक्चूबर 1973 को महाराष्ट्र के ठाणे में हुआ है. उनकी मां एक मलयाली ईसाई और पिता पंजाबी हिंदू थे. मलाइका के नाम का मतलब एक एंजेल यानी परी है. वह जब 11 साल की थीं तब उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था. इसके बाद उनकी मां जॉयस पॉलीकार्प ने सिंगल मदर बनकर दोनों बेटियों मलाइका और अमृता को अकेले पाला था.

कितनी पढ़ी-लिखी हैं मलाइका
मलाइका की मां पति से तलाक के बेटियों को चेंबूर (मुंबई) ले आईं और यहीं पर उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई. मलाइका ने अपनी माध्यमिक शिक्षा चेंबूर के स्वामी विवेकानंद स्कूल से पूरी की. इसके बाद वह होली क्रॉस हाई स्कूल ठाणे जहां उन्होंने 9वीं क्लास तक पढ़ाई की. मलाइका ने आगे की पढ़ाई के लिए चर्चगेट के जय हिंद कॉलेज में एडमिशन लिया लेकिन इसे पूरा नहीं कर पाईं. टीवी होस्ट, मॉडलिंग और वीजे जैसी चीजों में करियर चमकाने उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ दी. देखा जाए तो मलाइका सिर्फ 9वीं पास बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं.

तंगी में गुजरा बचपन, पॉकेट मनी के लिए शुरू की मॉडलिंग
मलाइका अरोड़ा ने पैसों की तंगी के लिए 17 साल की छोटी उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि हम एक छोटे से किराए के घर में रहते थे. तब लोग मेरे घर को माचिस की डिब्बी कहकर मजाक उड़ाते थे.मैंने बहुत तंगी झेली, पॉकेट मनी के लिए मॉडलिंग शुरू की और कभी हार नहीं मानी.

कभी टीवी होस्ट तो कभी VJ बनकर कमाया नाम
मलाइका ने टीवी इंडस्ट्री से अपना करियर शुरू किया है. वह एमटीवी इंडिया शो में वीजे के रूप में चुना गया था. उन्होंने क्लब एमटीवी जैसे शो को होस्ट किया. फिर मलाइका ने मॉडलिंग में ग्लैमरस और हॉट अवतार में एंट्री मारी. वह कई विज्ञापनों में नजर आईं. एक पंजाबी गाने “गुड़ नालो इश्क मीठा” ने उन्हें गांव-गांव में फेमस कर दिया. हालांकि, 1998 की शाहरुख खान की फिल्म दिल से के गाने ‘छैया छैया’ से वह रातो-रात स्टार बन गईं. इसके बाद मलाइका बॉलीवुड की वन एंड ओनली आइटम गर्ल बन गई थीं.

आज 98 करोड़ है मलाइका की नेटवर्थ
बॉलीवुड फिल्मों में मलाइका के पॉपुलर और हिट गाने आपने जरूर देखें होंगे. वह कमाल की डांसर और परफॉर्मर हैं लेकिन मलाइका कभी एक्टिंग नहीं करना चाहती थीं. अपने हॉट फिगर, फिटनेस और सदाबहार खूबसूरती के दम पर आज भी वो बॉलीवुड की मोस्ट ग्लैमरस दीवा बनी हुई हैं. उनके जिम वीडियो जमकर वायरल होते हैं. फैशन और ब्यूटी ही नहीं रईसी में भी मलाइका क्वीन हैं और करीब 98 करोड़ की मालकिन हैं.