Game Changer Leak: साउथ के पॉपुलर एक्टर राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ रिलीज हुई है. इस फिल्म में राम के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला है. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ कि ये इंटरनेट पर लीक हो गई है. फिल्म पायरेसी का शिकार हो चुकी है. अब खबर आ रही है कि एक लोकल चैनल पर इस पॉलिटिकल थ्रिलर का पायरेटेड वजर्न प्रसारित किया गया है. इस खबर ने फिल्म के प्रोड्यूसर को हैरान कर दिया है. फैंस इसके स्क्रीनशॉट ऑनलाइन शेयर करने लगे जिसके बाद खबर फिल्म मेकर्स तक पहुंच गई.
फिल्म लीक होने पर नाराज दिखे प्रोड्यूसर
फिल्म के निर्माता श्रीनिवास कुमार जिन्हें एसकेएन भी कहा जाता है. उन्होंने फिल्म चोरी हो जाने के बाद नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए ‘सख्त कार्रवाई’ की मांग की है.
एसकेएन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने स्थानीय केबल चैनलों और बसों पर प्रसारित हो रहे गेम चेंजर की तस्वीर अपलोड करते हुए लिखा, “यह अस्वीकार्य है. 4-5 दिन पहले रिलीज़ हुई एक फिल्म का लोकल केबल चैनलों और बसों पर प्रसारण गंभीर चिंता का विषय है. सिनेमा सिर्फ़ हीरो, निर्देशक या निर्माता के बारे में नहीं है. यह 3-4 साल की कड़ी मेहनत, समर्पण और हज़ारों लोगों के सपनों का नतीजा है.”
सिनेमा की सुरक्षा करने खड़े होना होगा
फिल्म प्रोड्यूसर ने आगे लिखा कि फिल्म लीक होने से डिस्ट्रीब्यूटर्स पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में सोचें जिनकी कमाई इन फिल्मों की सफलता पर निर्भर करती है. इस तरह की हरकतें उनके प्रयासों को कमजोर करती हैं. फिल्म उद्योग के भविष्य को खतरे में डालती हैं. अब समय आ गया है कि सम्मानित सरकारें आगे आकर इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाएं. आइए हम सब एकजुट हों और सिनेमा के बेहतर भविष्य की रक्षा और सुनिश्चित करने के लिए मजबूत खड़े रहें.”
गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस पॉलिटिकल थ्रिलर ड्रामा के लिए मेकर्स को मिले-जुले रिएक्शन मिले हैं. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बाद में यह धीमी पड़ गई. भारत में अब तक इसने ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म का एक एचडी प्रिंट ऑनलाइन लीक हो गया था.