Badshah के घर के बाहर ब्लॉस्ट…खिड़की के टूटे शीशे, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

badshah chandigarh bar blast
बादशाह के घर पर बाहर हुई बमबारी की घटना

Badshah House Blast: बॉलीवुड रैपर और सिंगर बादशाह के घर के बाहर बमबारी होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, आज मंगलवार नवंबर को बादशाह के चंडीगढ़ वाले क्लब में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. सुबह 26 नवंबर को सेक्टर 26 में देओरा क्लब के पास दो जोरदार विस्फोटों की सूचना मिली. बादशाह की प्रॉपर्टी पर दो जोरदार धमाके हुए थे. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हमले में जिम्मेदारी ली है.

ये भी पढ़ें-Badshah ने पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड पर पहली बार दिया रिएक्शन, बोले हमारा कनेक्शन…

धमाकों से टूट गए खिड़की के शीशे
रिपोर्ट के मुताबिक, मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने मंगलवार सुबह चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में बने देओरा क्लब पर विस्फोटक फेंका. यह हमला सुबह 2:30 से 2:45 बजे के बीच हुआ. बैक टू बैक दो धमाके हुए जिससे आस-पड़ोस में हलचल मच गई. खिड़की के शीशे टूट गए और क्लब को का ढांचा बिगड़ गया है. हालांकि, अभी किसी के घायल होने की खबर नहीं है. न ही किसी नुकसान की सूचना मिली है.

पुलिस ने कलेक्ट किए विस्फोटक कै सैंपल
रैपर बादशाह के चंडीगढ़ में दो सेविले बार और लाउंज हैं. ये दोनों रेस्ट्रोरेंट एक दूसरे से 30 मीटर की दूरी पर हैं. विस्फोट के बाद, चंडीगढ़ पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है. बम का पता लगाने वाले दस्ते और चंडीगढ़ फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने सैंपल ले लिए हैं.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी
कनाडा के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने बादशाह की प्रॉपर्टी पर हमला करवाने की जिम्मेदारी ली है. पुलिस घटना के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. इससे पहले एपी ढिल्लों के कनाडा वाले घर पर भी बमबारी और गोलीबारी की घटना हुई थी. वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर भी इसी साल गोलीबारी की घटना हुई थी. गैंगस्चर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने कुछ फिल्म स्टार्स को अपना निशाना बनाया है. बादशाह भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं.

हाल में बादशाह दिल्ली में आयोजित एक मीडिया चैनल के इवेंट में शामिल हुए थे. उन्होंने यहां पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ अपने लव-अफेयर की अफवाहों पर रिएक्शन दिया था. रैपर ने कहा, हम दोनों एक शानदार कनेक्शन शेयर करते हैं. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती के अलावा कुछ नहीं हैं. बादशाह और हानिया अक्सर कई मौकों पर साथ मस्ती करते नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें- Aadar Jain ने फिल्मी स्टाइल में पहनाई इंगेजमेंट रिंग, ससुरवालों के सामने शरमा गईं बहूरानी

ये भी पढ़ें- Diljit in Lucknow: यूपी में दहाड़े दिलजीत बोले- भौकाल मचा देंगे, नफरती लोगों को दिया मुंहतोड़ जवाब