Mismatched Season 3 लेकर लौट आए डिंपल और ऋषि, जानें कब और कहां देखें ये वेब सीरीज?

Mismatched Season 3
नेटफ्लिक्स सीरीज मिसमैच्ड का सीजन 3 आ गया

Mismatched Season 3 Release Date: नेटफ्लिक्स पर कई तरह के रोमांटिक शोज आए हैं. इनमें एक शो ‘मिसमैच्ड’ है जिसका सीजन 3 आने वाला है. शो में लीड स्टार एक्टर रोहित सराफ और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली हैं. इन दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर करके ‘मिसमैच्ड सीजन 3’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है. फैंस लंबे समय से ‘मिसमैच्ड’ के नये सीजन का इंतजार कर रहे थे. एक बार फिर ऋषि और डिंपल की प्रेम कहानी को नये फ्लेवर में देखने का मौका मिलेगा. इस रोल में प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ ने कमाल का काम किया है. दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी फैंस की भी फेवरेट बन गई है.

मजेदार अंदाज डिंपल और ऋषि ने की अनाउंसमेंट
नेटफ्लिक्स इंडिया ने आज (21 नवंबर) को इंस्टाग्राम पर ‘मिसमैच्ड सीजन 3’ की रिलीज डेट अनाउंस की है. एक शानदार वीडियो शेयर किया गया है जिसमें प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ एक मजेदार बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों इसमें अपने मोस्ट वायरल कॉफी एनकाउंटर का जिक्र कर रहे हैं. वीडियो में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है. ऋषि और डिंपल का ये अंदाज आपका दिल जीत लेगा.

कब और कहां देखें ‘मिसमैच्ड सीजन 3’
आप सबकी फेवरेट वेब सीरीज ‘मिसमैच्ड सीजन 3’ का प्रीमियर 13 दिसंबर को होने वाला है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. यह नेटफ्लिक्स की ओरिजनल सीरीज है जिसमें ऋषि और डिंपल की अनस्क्रिप्टेड लव स्टोरी दिखाई गई है. नये सीजन में कॉलेज लाइफ, ढेर सारी मस्ती, ड्रामा और रोमांच देखने को मिलेगा. फैंस भी इस सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

आकाश खुराना और निपुण धर्माधिकारी के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज की बाकी स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें रणविजय सिन्हा और विद्या मालवडे ने भी अच्छा सपोर्टिंग रोल किया है.