Ashneer Grover Networth: 900 करोड़ नेटवर्थ और बंगला-गाड़ी, बड़े अमीर हैं सलमान से माफी मांगने वाले अशनीर ग्रोवर

Ashneer Grover Networth
बिजनेस की दुनिया के राजा हैं अशनीर ग्रोवर

Ashneer Grover Networth In Hindi: बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर हाल में बिग बॉस 18 में नजर आए. यहां शो होस्ट सलमान खान ने उन्हें पुराने बयान को लेकर दोगला कह दिया. दोगलापन अशनीर का मोस्ट वायरल डायलॉग है. शार्क टैंक के जज को फिर सलमान से माफी मांगनी पड़ी थी. ये सब बिग बॉस के मंच पर हुआ जब अशनीर एक ब्रांड कोलैब के लिए सलमान के शो पर गए थे. 42 साल के अशनीर ग्रोवर को सलमान खान ने खूब डांट लगाई. अब अशनीर ने एक ट्वीट करके अपने आप को डिफेंड किया है. उन्होंने कहा कि भले सलमान कहे कि वो मुझे नहीं जानते या मुझसे कभी नहीं मिले लेकिन मैं 2019 में अपनी टीम के साथ उनसे जुहू में मिला था. इस ट्वीट में अशनीर ने सलमान की काफी तारीफ भी की है.

अशनीर को ट्रोल करने वाले जान लें उनका बैंक बैलैंस
बहरहाल, क्लिप वायरल होने के बाद लोग अशनीर को ट्रोल कर रहे हैं लेकिन वो नहीं जानते कि अशनीर ग्रोवर इंडिया के सबसे रईस बिजनेसमैन हैं. उनकी नेटवर्थ और करोड़ों की संपत्ति देख आपके होश उड़ जाएंगे. हम आपको पुराना मामला नहीं बताएंगे. मुद्दे की बात ये है कि अशनीर फिनटेक कंपनी भारतपे के को-फाउंडर रहे हैं. इस ऐप की स्थापना उन्होंने 2018 में शास्वत नाकरानी और भाविका कोलाडिया के साथ मिलकर की थी. भारतपे के प्रमोशन के लिए 2019 में अशनीर ने सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर बनाया था.

हाई एजुकेटेड हैं अशनीर ग्रोवर
अशनीर की एजुकेशन की बात करें तो वो देश के फर्स्ट क्लास कॉलेज से पढ़े हैं. उन्होंने IIT दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग की थी. 2006 में उन्होंने आईआईएम से एमबीए किया. इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक में उपाध्यक्ष के रूप में काम किया और 2020 में भारतपे के सीईओ बन गए. हालांकि, वो रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ से एक सेलिब्रिटी बनकर सामने आए. वो इस शो के जज थे और उनके बिंदास अंदाज ने सबको इम्प्रैस किया. अशनीर का ‘दोगलापन’ डायलॉग काफी वायरल हुआ था.

अशनीर ग्रोवर की नेटवर्थ
अशनीर ग्रोवर दिल्लीवाले हैं. उनका जन्म भी राजधानी के एक पंजाबी परिवार में हुआ है. पिता चार्टेड अकाउंटेंट थे और मां टीचर थीं. अशनीर ने बिजनेस लाइन में करियर बनाया आज करोड़पति हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अशनीर की टोटल नेटवर्थ 900 करोड़ है. वह देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में आते हैं.

अशनीर के पास हैं करोड़ों का गाड़ी-बंगला
दिल्ली के राईस इलाके पंचशील पार्क में उनका शाही बंगला है. अशनीर के 18 हजार वर्ग फीट में फैले बंगले की कीमत करीबन 30 करोड़ आंकी जाती है. साथ ही चमचमाती लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं. अशनीर के गैराज में मर्सीडीज Maybach से लेकर पॉर्शे तक खड़ी हैं. उनके शौक किसी फिल्म स्टार से कम नहीं हैं. सोशल मीडिया पर अशनीर का जलवा है वो अक्सर अपनी पत्नी माधुरी के साथ लग्जरी वेकेशन फोटोज शेयर करते हैं.