Diljit गाना गाते-गाते स्टेज पर गिरे…कॉन्सर्ट में आए हजारों फैंस की डर के मारे निकल गई चीख, देखें VIDEO

diljit dosanjh fell down in ahemadabad
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल

Diljit Dosanjh Fell Down: ब़ॉलीवुड और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इंडिया टूर पर अलग-अलग शहरों में परफॉर्म कर रहे हैं. उन्होंने अपने टूर ‘दिल लुमिनाती’ (Dil-Luminati Tour 2024) के अंडर कई शहरों में परफॉर्म किया है. पंजाबी सिंगर के कॉन्सर्ट के लिए फैंस भारी मात्रा में जमा हो रहे हैं. पिछले दिनों दिलजीत ने गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में कॉन्सर्ट किया था. दिलजीत के अहमादाब कॉन्सर्ट का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पंजाबी सिंगर गाना गाते-गाते अचानक स्टेज पर गिर पड़े थे. दिलजीत को स्टेज पर गिरते देख उनके फैंस की चीखें निकल गईं.

मुंह के बल गिर पड़े दिलजीत, रोक दिया कॉन्सर्ट
दिलजीत दोसांझ ने रविवार, 17 नवंबर को अहमदाबाद में परफॉर्म किया था. इसके कई वीडियो सिंगर ने खुद अपने ट्विटर और इंस्टा हैंडल पर शेयर किए हैं. हजारों फैंस की भीड़ दिलजीत को देखने और सुनने आई थी. अपने हिट गानों से सिंगर ने फैंस को खूब एंटरटेन किया था. इस कॉन्सर्ट में दिलजीत अचानक गाना गाते हुए स्टेज पर मुंह के बल गिर पड़े. उन्हें गिरता देख कॉन्सर्ट में मौजूद हजारों फैंस की भीड़ चीखने लगी तो दिलजीत ने म्यूजिक रोककर सबको बताया कि मैं ठीक हूं. दिलजीत ने अपनी टीम से कहा कि जो आग हम जलाते हैं स्टेज पर उसका तेल फ्लोर पर फैल गया था जिसकी वजह से वो फिसल गए.

फैंस बोले- जब भी गिरा है उसका स्टारडम बढ़ गया है
सिर्फ कॉन्सर्ट में ही नहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी फैंस दिलजीत के गिरने पर थोड़ा परेशान हो गए. हालांकि, एक फैन ने इसे एक शुभ संकेत बताया. उसने दिलजीत का साल 2013 का वीडियो शेयर कर लिखा कि उस वक्त भी दिलजीत स्टेज पर गिर गए थे, और फिर उनका स्टारडम बढ़ गया था. फैन ने लिखा, ‘जब भी वह गिरा है, दोगुना फेम मिला है बंदे को.’