Salman khan-Lawrence bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी देकर पूरे देश में बवाल मचाया हुआ है. कनाडा के इस गैंगस्टर ने जेल में बंद रहकर भी बाबा सिद्दीकी की हत्या करवाने का जिम्मा लिया है. उसने दावा किया था कि जो भी सलमान खान की मदद करेगा उसका यही हश्र था. अब लॉरेंस बिश्नोई के कजिन भाई ने सामने आकर एक नया दावा किया है. उसने कहा कि सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को अंधा पैसा ऑफर किया है. बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपनी जान बचाने के लिए गैंग को पैसों की पेशकश की है.
ये भी पढ़ें- Rekha ने ओरेंज सिल्क साड़ी पहन दिवाली कर दी जगमग, जूड़े में लगाए गेंदा फूल
सलमान को माफी मांगनी पड़ेगी
लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने दावा किया है कि सलमान खान ने काला हिरण शिकार मामले में बिश्नोई गैंग को पैसे की पेशकश की थी. उसने कहा कि पूरा समुदाय लॉरेंस बिश्नोई के साथ खड़ा है. पूरा समाज सलमान खान से माफी मंगवाना चाहता है. एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में रमेश बिश्नोई ने काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान से माफ़ी मांगने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अभिनेता का परिवार उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खेल रहा है और अगर अभिनेता माफ़ी नहीं मांगते हैं, तो कानून अपना काम करेगा.
सलमान ने लॉरेंस बिश्नोई को ऑफर किया ब्लैंक चेक
रमेश ने कहा कि उनका समाज वन्यजीवों और पेड़ों से प्यार करता है. महारे 363 पूर्वजों ने पेड़ों को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. जब सलमान खान ने काले हिरण को मारा, तो हर बिश्नोई का खून खौल रहा था. हमने इसे अदालत पर छोड़ दिया है लेकिन वहां पूरे समुदाय मजाक उड़ा तो समाज का नाराज़ होना स्वाभाविक है. उसने कहा कि सलमान और उनके पिता सलीम खान हमारे गैंग के पास चेकबुक के साथ आए थे. सलीम खान ने लॉरेंस गिरोह पर पैसे के लिए ऐसा करने का आरोप लगाया है.
सलमान हमारे लिए लाया था चेकबुक
सलमान के बारे में रमेश बिश्नोई ने कहा, “मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उनका बेटा समुदाय के सामने एक चेकबुक लेकर आया था, जिसमें कहा गया था कि इसमें अंधाधुंद पैसा भर लो और ले जाओ. जितनी चाहे उतनी रकम भर लो और इसे ले जाएं. अगर हमें पैसे की भूख होती, तो हम उस समय इसे ले लेते.”
रमेश बिश्नोई ने ये भी कहा कि लॉरेंस का बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में कोई हाथ नहीं है. वह जबरन वसूली के मामलों में भी अपने भाई के लिए सफाई देता दिखा. उसने कहा कि, लॉरेंस के पास 110 एकड़ जमीन है और उसके भाई जमींदार हैं और उसके नाम पर फिरौती नहीं मांगेंगे.