CID Returns: क्या आप टीवी शो सीआईडी (CID TV Show) के फैन हैं? तो ये ये खुशखबरी आपके लिए है.आपका फेवरेट CID टीवी पर वापस लौट रहा है. आज 24 अक्टूबर को सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क ने इसकी जबरदस्त घोषणा की है. उन्होंने सीआईडी के पॉपुलर किरदार एसीपी प्रद्युमन को नये अवतार में पेश किया है. इस रोल को एक्टर शिवाजी साटम ने निभाया है. मेकर्स ने ACP के नये लुक का टीज़र जारी करके सबको चौंका दिया. इसी के साथ CID रिटर्न की बात कंफर्म हो गई है. ताजा अपडेट के मुताबिक, CID सच में पूरे 6 साल बाद टीवी पर वापस आ रहा है. एक बार फिर एसीपी प्रद्युमन, इंस्पेक्टर दया शेट्टी और अभिजीत मिलकर क्राइम की बखिया उधेड़ेंगे.
नये और धांसू अवतार में लौटे ACP प्रद्युमन
इस शो का नया सीजन नवंबर 2024 से फ्लोर पर आने वाला है. नये टीजर में एसीपी प्रद्युमन को भारी बारिश में छाता लेकर कार से निकलते हुए दिखाया गया है. बैकग्राउंड में हमें गूजबंप्स देने वाली सीआईडी धुन सुनाई पड़ती है. मेकर्स ने दर्शकों से की डिमांड पर इस कल्ट सीरीज़ को नये फ्लेवर और नई स्टार कास्ट के साथ वापस लाने का फैसला किया है. 6 साल के लंबे ब्रेक के बाद एक बेहतरीन सीज़न तैयार करने के लिए कई स्क्रिप्ट पर बड़े पैमाने पर काम किया है. इस बार भी शो में पॉपुलर एक्टर शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट् नजर आएंगे.
कब शुरू होगा CID
CID की पूरी कास्ट अगले महीने सेट पर लौटने के लिए एक्साइटेड है. इसकी शूटिंग 15 नवंबर के आसपास शुरू होगी और क्रिसमस या नये साल पर इसे प्रीमियर करने की प्लानिंग की जा रही है. बता दें कि ये एक ऐसा शो है जिसके बंद होने के बाद भी लोग रिपीट टेलिकास्ट में पुराने एपिसोड देखते रहते थे. दर्शकों की हाई डिमांड को देख CID वापस लाया गया है.
20 साल टीवी पर रहा सीआईडी का राज
खबर है कि नये सीजन में ACP प्रद्युमन, दया और अभिजीत की ओजी तिकड़ी के अलावा, नए कलाकारों की भी एंट्री होगी. जल्द ही इन स्टार्स के नामों का खुलासा किया जाएगा. CID एक ऐसा शो रहा है जिसने टीवी पर 1547 एपिसोड पूरे किए थे. ये करीब 20 साल तक चला है. साल 2018 में इसे मेकर्स ने बंद कर दिया था जिससे दर्शक काफी नाराज हो गए थे.