Keerthy Suresh Wedding Pics: अपनी शादी में फ्लोरतोड़ नाची दुल्हन कीर्ति सुरेश, इनसाइड फोटो देख फील करेंगे वाइव

keerthy suresh wedding pics (1)
कीर्ति सुरेश की शादी की इनसाइड फोटोज

Keerthy Suresh Wedding Pics: साउथ की पॉपुलर दीवा कीर्ति सुरेश ने इस साल शादी रचा ली है. एक्ट्रेस अब शादीशुदा हैं और मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. हाल में दीवा वरुण धवन के साथ फिल्म बेबी जॉन में नजर आई थीं. इंटरनेट पर एक बार फिर कीर्ति ने अपनी शादी की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं. कीर्ति ने अपने पति एंटनी थाटिल के साथ अपनी शादी की पार्टी की फोटो शेयर करके सबको हैरान कर दिया है. इस जोड़े ने 12 दिसंबर, 2024 को गोवा में शादी रचाई थी. शादी की लेटेस्ट फोटोज में कीर्ति दुल्हन के अवतार में दिल खोलकर डांस करती नजर आ रही हैं.

दुल्हन बन नाचीं कीर्ति सुरेश
कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल ने 15 साल तक डेटिंग करने के बाद आखिर में शादी कर ली थी. इस जोड़े ने हाल ही में अपने परिवार और दोस्तों के लिए एक शादी की पार्टी का आयोजन किया था. इस मौके पर कीर्ति ने कमाल की गोल्डन और व्हाइट लहंगा पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

दूल्हे एंथनी ने व्हाइट कलर कुर्ता और मुंडू पहना था. दोनों ने पार्टी में फ्लोरतोड़ डांस किया और खूब मजे किए. खासतौर पर दुल्हन कीर्ति ने लोक-लाज छोड़कर खूब एंजॉय किया.

एंटनी कथित तौर पर कोच्चि से ताल्लुक रखने वाले दुबई के बिजनेसमैन हैं. रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास रिसॉर्ट्स की पूरी एक सीरीज है जिसकी खूब सारी फ्रेंचाइजी हैं. दोनों एक-दूसरे को स्कूल टाइम से जानते हैं.

कीर्ति और एंटनी ने दो शादियाँ कीं एक अयंगर रीति-रिवाज से और दूसरी पारंपरिक ईसाई रीति-रिवाज से. इस जोड़े ने 12 दिसंबर को गोवा में शादी की थी जिसमें बहुत से साउथ स्टार्स शामिल हुए थे.