Aamir Khan: बिना पर्स के देशभर में घूमते हैं आमिर खान, तिरंगे को सलाम करके मनाया रिपब्लिक डे

Aamir khan republic day 2025
आमिर खान ने मनाया रिपब्लिड डे

Aamir Khan Republic Day: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान काफी चर्चा में हैं. उनके कुछ फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. आमिर खान आज 26 जनवरी को गुजरात में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए. ऑनलाइन शेयर किए गए एक वीडियो में एक्टर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर आयोजित समारोह में आनंद ले रहे हैं. एएनआई के आधिकारिक एक्स हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया गया है. आमिर खान तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान गाते और राष्ट्रीय झंडे को सलामी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस मौके पर व्हाइट कलर का कुर्ता-पजामा पहना है. साथ ही वह सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच खड़े हैं. आमिर खान का देशभक्ति जज्बा देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.

बिना पर्स के देश में घूमते हैं आमिर खान
आमिर खान को लेकर उनके को-एक्टर रहे आर माधवन ने भी चौंकाने वाला बयान दिया है. दोनों ने फिल्म ‘3 इडियट्स’ में साथ काम किया था. माधवन ने बताया कि आमिर खान को पर्स के बिना घूमने की एक अनोखी आदत है. वो पूरे देश में बिना पर्स और सामान के घूम सकते हैं. उन्होंने बताया कि आमिर के पास हाई लेवल स्टारडम है. उनके पास पेमेंट करने की पूरी टीम है लेकिन वो सादगी भरा जीवन जीते हैं. वो लग्जरी चीजों को खरीदने के लिए उतावले नहीं रहते हैं. उनके आस-पास ऐसे लोग हैं जो उनके सभी खर्चों को संभालते हैं.

सामान और पैसों से आजाद रहना पसंद करते हैं आमिर खान
जस्ट टू फिल्मी के साथ बातचीत में आर माधवन से उनके वॉलेट रखने की आदतों के बारे में पूछा गया. तो उन्होंने कहा कि आमिर खान वॉलेट-लेस रहने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि, “मैं कभी इतना अतिवादी नहीं रहा. आमिर का स्टारडम उन्हें ऐसा करने की राहत देता है. उन्हें जो भी चाहिए, उसके लिए उन्हें पैसे देने पड़ते हैं. बेशक, वे उन्हें पैसे देंगे…और ऐसा नहीं है कि वे इसके लिए पैसे नहीं देते.” आमिर खान की पर्सनैलिटी ऐसी है कि उनके साथ ट्रैवल करना मुश्किल है. वो बिना पैसों के पर्स के चलते हैं. वो आजाद रहना पसंद करते हैं और लोगों से घुलना-मिलना पसंद करते हैं. वो लोगों के साथ अपनी शर्तों पर बातचीत करना पसंद करते हैं.

आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान की आने वाली फिल्म ‘लवयापा’ का प्रमोशन कर रहे हैं. इसमें लीड एक्ट्रेस खुशी कपूर हैं. दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है. यह फिल्म प्रदीप रंगनाथन की तमिल फिल्म लव टुडे का हिंदी रीमेक है. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित लवयापा 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.