Saif Ali Khan Networth: कितने करोड़ के मालिक हैं सैफ अली खान? आलीशान बंगले और लग्जरी कारों से झलकती है नवाबी

saif ali khan net worth
सैफ अली खान की नेटवर्थ

Saif Ali Khan Networth: बॉलीवुड एक्ट्रेस सैफ अली खान हाल में एक जानलेवा हमले का शिकार हो गए थे. उनके बंगले में एक घुसपैठिया घुस आया था. उसने सैफ को लहू-लुहान कर दिया. एक्टर ने अपने परिवार की रक्षा करने में जान की बाजी लगा दी थी. इस घटना के बाद सैफ घर लौट आए हैं. बांद्रा में सैफ एक आलीशान बिल्डिंग में रहते हैं. एक्टर एक शाही परिवार से आते हैं. उनके पिता मंसूर अली पटौदी खान रहे हैं. सैफ की नेट वर्थ की बात करें तो एक्टर लगभग 1200 से 1600 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. सैफ एक नवाब हैं जिनकी लग्जरी लाइफ देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

एक फिल्म के सैफ की फीस है इतनी
सैफ अली खान ने बॉलीवुड में अपने करियर के दौरान कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी इनकम की बात करें तो वह मोटी फीस चार्ज करते हैं. एक फिल्म के लिए सैफ करीब 10 से 15 करोड़ लेते हैं. फिल्मों के अलावा एक्टर के पास विभिन्न ब्रांड्स के लिए एंडोर्समेंट्स भी हैं. वह प्रॉपर्टी में इनवेस्ट करते हैं. इसके अलावा, पटौदी परिवार की रॉयल प्रॉपर्टी भी है.सैफ की बढ़ती संपत्ति का एक और कारण उनकी प्रोडक्शन कंपनियाँ भी हैं. साथ ही पत्नी करीना कपूर भी बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड स्टार हैं.

नवाब हैं सैफ रखते हैं आलीशान महल
सैफ अली खान पटौदी परिवार से हैं जिनके पास एक बहुत बड़ी संपत्ति और ऐतिहासिक महल है. सैफ के पिता, मंसूर अली खान पटौदी, जो कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान थे, पटौदी राज्य के नवाब थे. पटौदी का महल, जिसे “पटौदी पैलेस” कहा जाता है, एक ऐतिहासिक धरोहर है. यह बंगला आज भी पटौदी परिवार की संपत्ति में शामिल है. यह महल हरियाणा के पटौदी में स्थित है और सैफ के परिवार के लिए एक प्रमुख संपत्ति है. इसके अलावा भोपाल में भी सैफ के नाम कुछ प्रॉपर्टीज हैं. सैफ ने मुंबई में कई जगह प्रॉपर्टी में इनवेस्टमेंट किया हुआ है. साथ ही लंदन में भी उनका और करीना का खुद का एक वेकेशन होम भी है.

चमचमाती कारों के शौकीन हैं सैफ
सैफ अली खान सिर्फ लग्जरी लाइफ के ही नहीं कारों के भी शौकीन हैं. उनके पास शानदार कार कलेक्शन भी है. एक्टर के गैराज में मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और रोल्स रॉयस जैसी लग्ज़री कारें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Hit Movies: ये हिट फिल्में देकर जब सब पर भारी पड़े सैफ अली खान, शानदार एक्टिंग-चार्मिंग पर्सनैलिटी से बनाई जगह