Emergency Box Office: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की सबसे विवादित फिल्म ‘इमेरजेंसी’ रिलीज हो गई है. फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है. खासतौर पर इसमें 1975 के दशक की ऐतिहासिक आपातकाल दिखाया गया है. फिल्म इस हफ्ते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. हालांकि, ओपनिंग डे पर मुट्ठी भर दर्शक भी इसे देखने नहीं पहुंचे थे. फिल्म सिनेमाघरों में संघर्ष कर रही है, लेकिन शनिवार को इसकी हालत सुधरी और कमाई में उछाल आया है. कंगना रनौत की फिल्म का दो दिन का कलेक्शन निराश करने वाला है. दूसरी ओर इंटरनेट पर कंगना का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को क्रिटिसाइज कर रही हैं.
दो दिन में इमेरजेंसी ने कमाए इतने करोड़
कंगना रनौत की फिल्म इमेरजेंसी को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शनिवार को भारत में लगभग 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. सिनेमाघरों में इसकी कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 15.41 प्रतिशत थी, जिसमें ज्यादातर दर्शक रात के शो में आए थे. इस तरह इमरजेंसी की दो दिन बाद कुल कमाई 6 करोड़ रुपये हो गई है. दो दिन में फिल्म का कलेक्शन उतना नहीं है कि मेकर्स को खुश कर पाए.
कंगना ने फिल्म ‘पद्मावत’ को किया ट्रोल
कंगना के करियर में इमरजेंसी एक अहम फ़िल्म है. लंबे समय से उनकी कोई हिट फ़िल्म नहीं आई है. पिछली कुछ फ़िल्में, ‘थलाइवी’, ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप साबित हो गई थीं. इधर एक पॉडकास्ट में कंगना ने बताया कि उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ ऑफर हुई थी लेकिन जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट मांगी तो डायरेक्टर ने मना कर दिया. इसके बाद कंगना ने बताया कि भंसाली ने उन्हें बताया कि रानी पद्मावत का रोल इतना है कि जब वो तैयार हो रही होती हैं जो खिलजी की नजर उनपर पड़ जाती है. इसपर तंज करते हुए कंगना कहती हैं कि जब मैंने फिल्म देखी तो पता चला कि वो पूरी फिल्म में सिर्फ तैयार ही हो रही हैं. रानी पद्मावती का फिल्म में कोई खास रोल नहीं है.
फिल्म ‘पद्मावत’ की आलोचना के बाद लोग कंगना के बयान पर बंट गए. कुछ लोगों ने फिल्म के खिलाफ उनकी बात को सही ठहराया तो कुछ ने उल्टा कंगना को ही ट्रोल कर दिया. लोगों ने कंगना से पूछा कि उन्होंने कितनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं जो वो ‘पद्मावत’ को बकवास बता रही हैं. कंगना का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
‘इमरजेंसी’ को कंगना रनौत ने खुद डायरेक्ट किया है. फिल्म में अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े भी लीड रोल में हैं. फिल्म को लेकर देशभर में बवाल हुआ था तो सेंसर बोर्ड ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी.