Bigg Boss 18: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का आज ग्रैंड फिनाले होने वाला है. आज रात को हमें इस सीजन का विनर मिल जाएगा. इस शो को सुपरपस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. फिनाले की रात उन्हें डबल तैयारी के साथ आना चाहिए था लेकिन वो सेट पर आने में लेट हो गए. ग्रैंड फिनाले को और भी धमाकेदार बनाने के लिए हिंदी सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार अक्षय कुमार और सलमान खान दोनों साथ होने वाले थे. दोनों की जोड़ी सुपरहिट है. फिनाले में अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को प्रमोट करने आए थे, लेकिन जब सलमान सेट पर नहीं पहुंचे तो खिलाड़ी कुमार भी बिना शूटिंग किए ही वापस लौट गए. इस खबर से ‘बिग बॉस’ दर्शक निराश हो गए हैं.
‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में कौन-कौन आया?
‘बिग बॉस 18’ के सेट पर डेब्यूटेंट वीर पहरिया भी अक्षय कुमार के साथ आए. हालांकि, अक्षय और वीर अपनी आने वाली फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन करने आए थे. दोनों ग्रैंड फिनाले के सेट पर मौजूद थे. उन्हें होस्ट के साथ कुछ मजेदार बातें करनी थीं और दर्शकों को अक्षय-सलमान की एक साथ वापसी का मजा लेना था, लेकिन सलमान को सेट पर पहुंचने में देरी हो गई तो अक्षय कुमार शूटिंग छोड़कर चले गए. टाइम के पाबंद होने के कारण अक्षय अपने तय समय पर शूटिंग के लिए दोपहर 2:15 बजे सेट पर पहुंचे, लेकिन तब तक सलमान नहीं आए थे. अक्षय ने सलमान के आने का एक घंटे तक इंतजार किया, लेकिन उनके शेड्यूल में ‘जॉली एलएलबी 3’ की ट्रायल स्क्रीनिंग थी. इसलिए, एक घंटे तक इंतजार करने के बाद अक्षय शो की शूटिंग किए बिना ही वापस लौट गए.”
सलमान के फोन पर भी वापस नहीं लौटे अक्षय कुमार
सलमान ने अक्षय को वापस लौटने के लिए कॉल किया लेकिन वो नहीं माने. ऐसे में सलमान को सिर्फ वीर पहारिया के साथ ही ग्रैंड फिनाले की शूटिंग करनी पड़ी. सलमान आखिरकार शो के आखिरी एपिसोड को होस्ट कर रहे हैं. सभी कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस और बिग बॉस जर्नी वीडियो दिखाई जाएगी.
‘बिग बॉस 18’ का आज रात ग्रैंड फिनाले है. आखिरी राउंड तक ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल और चुम दरंग ही पहुंच पाए हैं. अब देखना है कि कौन विनर ट्रॉफी लेकर जाएगा?