Diwali Beauty Tips: दिवाली पर इन देसी नुस्खों से पाएं पार्लर जैसा ग्लो, करीना जैसा चमकेगा चेहरा

diwali instant glow
दिवाली पर जरुर अपनाएं ये देसी नुस्खे मिलेगा तुरंत निखार

Diwali Beauty Tips: दिवाली फेस्टिवल पर अगर आप झटपट तैयार होना चाहती हैं तो आपको घरेलू नुस्खें अपनाने चाहिए. अपने चेहरे पर तुरंत चमक पाने के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट छोड़कर रसोई मे रखी चीजें अपना सकती हैं. वर्किंग वुमेन जो बिजी शेड्यूल की वजह से स्किनकेयर रूटीन नहीं कर पाती हैं उनके लिए ये टिप्स बहुत फायदा देंगे. साथ ही हाउसवाइफ भी इन नुस्खों से दिवाली के दिन करीना कपूर जैसी सुंदर लग सकती हैं.

पपीते का मास्क: तुरंत ग्लो चाहिए तो पपीते से बेहतर कुछ नहीं है. एक पके पपीते को मैश करके मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं. इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें. चेहरा दिवाली लाइटों जैसा चमक उठेगा.

बेसन-दही-हल्दी और नींबू का मास्क: दिवाली की रात से पहले आप थोड़ा सा बेसन लेकर उसमें दही, चुटकीभर हल्दी और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा लें. इसे सूख जाने पर धो लें. इसी पेस्ट को आप अपने हाथों और गर्दन पर भी मल लें. एकदम पार्लर के फेशियल जैसा ग्लो मिलेगा.

खीरे के टुकड़े: वर्किंग वुमेन हैं और चाहती हैं कि दिवाली के दिन चेहरे पर थकान न दिखें तो ये नुस्खा जरूर अपनाएं. खीरे को काट लें और उसके टुकड़ों को अपने चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए रखें. आप चाहें तो खीरे के टुकड़े काटकर फ्रिज में रखने के थोड़ी देर बाद मास्क जैसा लगा लें. चेहरा और दिमाग दोनों तरोताजा हो जाएंगे. आपकी सारी थकान भी दूर हो जाएगी.

एलोवेरा जेल: एलोवेरा को स्किनकेयर का पावरहाउस कहा जाता है. दिवाली के से एक दिन पहले या त्यौहार के दिन एलोवेरा जेल से चेहरे का मसाज करें. यह ग्लोइंग स्किन बनाएगा और चेहरे से डलनेस को कम करेगा.

ओटमील स्क्रब: ओटमील को चेहरे पर लगाने से आपको तुरंत पार्लर जैसा ग्लो और खूबसूरती मिलेगी. इसका स्क्रब करना रंग निखारता है और उसे चमकदार बनाता है. पिसे हुए ओटमील को दही के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें, इसे अपने चेहरे पर धीरे मसाज करें फिर ठंडे पानी से धो लें.

शहद और नींबू का मास्क: चेहरा चमकाने के लिए शहद और नींबू की जोड़ी हिट है. तो दिवाली पर सुंदर दिखना है तो एक चम्मच शहद में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं, इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें. सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. फिर देखिए इसका कमाल आपकी स्किन जगमग हो उठेगी.