Surbhi Jyoti Sangeet Pics: टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी (Sumit Suri) संग सात फेरे लिए हैं. दोनों की शादी की रस्मों की फोटोज वायरल हो रही हैं. हाल में सुरभि ने अपनी संगीत सेरेमनी की तस्वीरें साझा की हैं जिनमें वह दिल खोलकर नाच रही हैं. दुल्हन बनने से पहले सुरभि ने संगीत नाइट में ऐसा डांस किया की सब दंग रह गए. वह सिर पर पल्लू ओढ़कर इतना नाची कि दूल्हे को भी हाथ जोड़ने पड़ गए.
सुरभि ज्योति और सुमित सूरी अब पति-पत्नी बन गए है. एक्ट्रेस ने बड़ी सादगी से शादी रचाई है. संगीत सेरेमनी पर सुरभि ने नीले रंग के जड़े हुए लहंगे में कहर ढा दिया. हैवी वर्क ब्लू और गोल्डन आउटफिट में एक्ट्रेस बला सी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने मिनिमल मेकअप, सादा मेहंदी और खुले कर्ली बालों का लुक कैरी किया था.
एक्ट्रेस एक फोटो में सिर पर घूंघट ओढ़कर जबरदस्त डांस करती नजर आईं. सुरभि ने अपनी सहेलियों के साथ ऐसे ठुमके लगाए कि दूल्हे को भी जमीन पर बैठकर हाथ जोड़ने पड़ गए. सुमित सूरी बी ऑरेंज कलर की शेरवानी में जंच रहे थे. सुमित ने सुरभि को गोद में उठा लिया और सबके सामने रोमांटिक हो गए.
सुरभि ज्योति टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हाल में जिम कार्बेट पार्क रिसॉर्ट में शादी रचाई है. ये एक इंटिमेट वेडिंग थी जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं. एक्ट्रेस ने हल्दी, मेहंदी से लेकर वेडिंग की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं. सभी ने कपल को बधाई दी हैं. सुरभि ज्योति ने ‘कुबूल है’, ‘इश्कबाज’, ‘नागिन 3’ जैसे हिट शोज से घर-गर में पहचान बनाई है.