Panchayat 4 Shooting: सचिव जी ने शुरू की ‘पंचायत 4’ की शूटिंग, सेट से सामने आईं ऐसी तस्वीरें

panchayat season 4 shooting photos
panchayat season 4 shooting photos

Panchayat Season 4: सभी देसी फैंस के लिए अगर कोई फेवरेट वेब सीरीज है तो वो है ‘पंचायत’..जिसमें सचिव जी ‘फुलेरा’ (Phulera) गांव में अजीब मुसीबतों से जूझते हैं. ओटीटी प्लैटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ‘पंचायत’ के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं. दर्शकों ने इन्हें काफी पसंद किया और प्रधान से लेकर सचिव जी समेत सभी किरदारों से जुड़ गए. अब खबर आई है कि ‘पंचायत सीजन 4’ की शूटिंग शुरू चुकी है. इसके चौथे सीजन में आपको जबरदस्त ड्रामा और एंटरटेनमेंट मिलेगा. प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम पर शूटिंग सेट से तस्वीरें शेयर की गई हैं. यकीन मानिए इन्हें देखकर आपको मजा आ जाएगा.

मजेदार कैप्शन के साथ आईं PHOTOS
पंचायत प्राइम वीडियो की ओरिजिनल सीरीज़ है. ये अब तक की सबसे हिट और पसंद की गई कहानी है जिससे लोग पूरी तरह जुड़ाव महसूस करते हैं. इंस्टा हैंडल पर तस्वीरों को कैप्शन दिया गया, “ऐ बुतकुन, 4 कप चाय बोल दिया जाए. #पंचायत4 #शूटिंगशुरू

फोटोज में हम सचिव जी के किरदार में एक्टर जीतेंद्र कुमार को मस्ती करते देख सकते हैं. उनके अलावा चंदन रॉय और फैजल मलिक सभी कलाकारों की टोली मौजूद है.

पंचायत का निर्माण दीपक कुमार मिश्रा ने किया है. वह फुलेरा गांव के सचिव की कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं. सीरीज में एक्टर रघुबीर यादव एक बार फिर प्रधान जी बने नजर आएंगे, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, फैजल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा इसमें शामिल हैं.

TVF की टीम पंचायत 4 में कुछ नए किरदार जोड़ सकती है जो फुलेरा गांव की इस मजेदार दुनिया में और रंग जमा देंगे. हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है.