Bigg Boss 18: करणवीर बने विनर तो कैसा था चुम का रिएक्शन? बोलीं- मेरे हाथ में ट्रॉफी नहीं लेकिन…

chum darang on karan veer mehra win
चुम दरंग ने करणवीर मेहरा की जीत पर जताई खुशी

Chum Darang On Karanveer Mehra Win: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के इस सीजन को करणवीर मेहरा ने जीत लिया है. उन्होंने ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. विवियन डीसेना, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा को हराकर करणवीर अकेले के दम पर शो के विनर बने हैं. दर्शकों ने उन्हें ‘जनता का लाड़ला’ नाम दिया है. बिग बॉस के घर में करणवीर की जोड़ी अरुणाचल प्रदेश की एक्ट्रेस चुम दरंग के साथ खूब जमी है. दोनों को कपल जैसा माना जा रहा था. अब करणवीर ने शो जीत लिया है तो फैंस को इस पर चुम दरंग के रिएक्शन का इंतजार था. चुम दारांग ने अपने फैंस से मिले प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि “टॉप 5 में पहुंचना विनर होने जैसा लगता है.”

हाथ में ट्रॉफी नहीं है लेकिन विनर तो मैं भी हूं
‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में करण वीर मेहरा विनर बने थे. सलमान खान ने करण का हाथ उठाकर उन्हें विनर घोषित किया और सब लोग खुशी से झूम उठे. विवियन डीसेना पहले रनर-अप रहे और रजत दलाल तीसरे नंबर पर रहे. चुम दरंग 5वें स्थान पर रही थीं. उन्हें रनर-अप बनने से ही वो खुश हो गईं. चुम ने करणवीर की जीत पर खुशी जाहिर की और उन्हें असली विनर बताया. उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी इसकी कल्पना नहीं की थी. मुझे अभी तक यह भी नहीं पता कि मुझे कितना प्यार मिल रहा है. मैं अभी सभी से मिल रही हूं और यह बहुत अच्छा अहसास है. टॉप 5 में पहुंचना विजेता होने जैसा लगता है बस यूं समझिए मेरे हाथ में सिर्फ ट्रॉफी नहीं है.”

पूरे शो में चुम दरंग ने करणवीर के साथ शानदार दोस्ती की. उनको कई बार लोगों ने कपल मानकर #chumveer नाम भी दिया. दोनों की जोड़ी कमाल रही और आखिर तक दोनों साथ में रहे थे. शो जीतने के बाद चुम करण के लिए काफी खुश नजर आई.

फिनाले की बात करें तो एलिमिनेशन की शुरुआत ईशा सिंह से हुई, उसके बाद चुम दरंग। अविनाश मिश्रा बाहर होने वाले अगले व्यक्ति थे और उन्होंने चौथा स्थान हासिल किया, जबकि रजत दलाल तीसरे स्थान पर रहे. सोशल मीडिया पर फैंस ने करणवीर मेहरा को असली और डिजर्विंग विनर बताया. पूरे गेम में पहले दिन से करणवीर एकदम किंग बनकर निकले और सबको हैरान कर दिया.

इससे पहले करणवीर मेहरा खतरों के खिलाड़ी भी जीतकर आए थे. उनकी मैरिड लाइफ भी सुर्खियों में रही थी. विनर बनने के बाद करणवीर को 25 लाख रुपये कैश ईनाम एक ट्रॉफी और एक कार मिली है.